spot_img
Wednesday, February 12, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand Newsछात्रों को काबू करने पर दरोगा की वर्दी फटी

छात्रों को काबू करने पर दरोगा की वर्दी फटी

उत्तराखंड देवभूमि में बाहरी लोगो के आने से हंगामा बरपा जो नगर में काफी चर्चित बना रहा शनिवार को नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर डिग्री कॉलेज के छात्रों ने जूलूस निकालते हुए निजी अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया इस दौरान उत्तराखंड पुलिस के एक दरोगा की वर्दी तक फाड़ दी गई बावजूद इसके पुलिस एक बड़े हंगामे को आसानी से कंट्रोल किये जाने में कामयाब रही बाद में ज़िले के अधिकारी को उत्तराखंड मुख्यमंत्री के नाम पत्र देकर कारवाही की मांग की

नर्स हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर डिग्री कॉलेज के छात्रों ने जूलूस निकालते हुए निजी अस्पताल के गेट पर प्रदर्शन किया और फिर पुलिस कार्यालय पर कूच कर दिया। उन्होंने चार बार पुलिस कार्यालय के भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनको रोक दिया। इसको लेकर उनकी पुलिसकर्मियों से तीखी झड़प और धक्कामुक्की हो गई।

देवभूमि उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के कई लोगो के शामिल होने का अनुमान लोकल पुलिस को नहीं लग सका जिसके चलते पुलिस फोर्स कम होने के चलते पुलिस ने संयम से काम लेते हुए आंदोलन और हंगामे को आसानी से कंट्रोल किया हंगामे के चलते एक दरोगा की वर्दी फट गई जबकि कईं पुलिसकर्मियों की नेम प्लेट गिर गई। दो घंटे तक चले हंगामे के बाद छात्रों ने कलक्ट्रेट में एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच और एसएसपी को हटाने की मांग की।

सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एकत्र छात्र-छात्राओं और मृतका नर्स के परिजनों ने पुलिस कार्यालय के लिए कूच कर दिया। जूलस की शक्ल में छात्रों ने नैनीताल रोड में फुटेला अस्पताल के गेट पर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इसके बाद वे पुलिस कार्यालय की तरफ चल दिए। छात्रों की जूलूस को देखते हुए पुलिस कार्यालय के गेट को बंद कर पुलिसकर्मियों ने बेरिकेडिंग लगा दिए।

इससे गुस्साए छात्र बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद बैरिकेडिंग तोड़ते हुए परिसर में घुसने की कोशिश की। जब पुलिस ने उनको रोका तो धक्का मुक्की शुरू कर दी। रूक-रूककर परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। उन्होंने सीबीआई जांच के साथ ही एसएसपी के इस्तीफे की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी जारी रखी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments