देहरादून उत्तराखंड में सीएम धामी ने अपने फैसलों से विपक्ष नेताओ का भी दिल जीत लिया है राज्य में खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने आपदा राहत को लेकर आपदा में लोगो को राहत देने के मामले में तारीफ करते हुए थैंक्यू धामी जी कहा है
खटीमा के लिए तुरत राहत देने के मामले पर विधायक भुवन का ऐसा बयान पहली बार देखने को मिला है सीएम धामी से खटीमा विधायक की मुलाकात भी राजनैतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गई है इससे पहले नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा ने सीएम धामी को बेहतर सीएम बताया था
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जनता के दिलो पर राज करते है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब सीएम के काम के मुरीद विपक्षी विधायक भी हुए है राज्य में ऐसा अवसर सिर्फ धामी राज में देखने को मिला है
पूर्व सीएम हरीश रावत भी धामी काम को लेकर उनकी तारीफ कर चुके है मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी अपने कामों की बदोलत सबका दिल जीत कर राज्य में मजबूत नेता बनकर पिछले तीन सालो में उभरे है उनकी राजनैतिक विजन पारी से बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी उनको गुड बुक में शामिल कर चुका है
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की राजनीतिक कौशलता किसी से छुपी हुई नहीं वह समय-समय पर अपने फैसलों से राज्य की जनता के साथ-साथ बड़े नेताओं को चौंकाते रहे हैं उनके 3 सालों में फैसले शीर्ष नेतृत्व का ध्यान भी उनको तरफ करने में कामयाब रहे है जनता के दिलो से लेकर विपक्ष को अपने काम की बदोलत धामी राजनैतिक पारी का बेहतर प्रदर्शन कर रहे है