spot_img
Tuesday, October 15, 2024
HomeUttarakhand Newsविपक्षी दिलो पर भी राज करते सीएम पुष्कर

विपक्षी दिलो पर भी राज करते सीएम पुष्कर

देहरादून उत्तराखंड में सीएम धामी ने अपने फैसलों से विपक्ष नेताओ का भी दिल जीत लिया है राज्य में खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने आपदा राहत को लेकर आपदा में लोगो को राहत देने के मामले में तारीफ करते हुए थैंक्यू धामी जी कहा है

खटीमा के लिए तुरत राहत देने के मामले पर विधायक भुवन का ऐसा बयान पहली बार देखने को मिला है सीएम धामी से खटीमा विधायक की मुलाकात भी राजनैतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गई है इससे पहले नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा ने सीएम धामी को बेहतर सीएम बताया था

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी जनता के दिलो पर राज करते है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब सीएम के काम के मुरीद विपक्षी विधायक भी हुए है राज्य में ऐसा अवसर सिर्फ धामी राज में देखने को मिला है

पूर्व सीएम हरीश रावत भी धामी काम को लेकर उनकी तारीफ कर चुके है मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी अपने कामों की बदोलत सबका दिल जीत कर राज्य में मजबूत नेता बनकर पिछले तीन सालो में उभरे है उनकी राजनैतिक विजन पारी से बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व भी उनको गुड बुक में शामिल कर चुका है

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी की राजनीतिक कौशलता किसी से छुपी हुई नहीं वह समय-समय पर अपने फैसलों से राज्य की जनता के साथ-साथ बड़े नेताओं को चौंकाते रहे हैं उनके 3 सालों में फैसले शीर्ष नेतृत्व का ध्यान भी उनको तरफ करने में कामयाब रहे है जनता के दिलो से लेकर विपक्ष को अपने काम की बदोलत धामी राजनैतिक पारी का बेहतर प्रदर्शन कर रहे है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments