हरिद्वार में खानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर रेणु लोहानी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी अयजुद्दीन सीएम पोर्टल पर एक शिक्षक की शिकायत की जांच कर रहा था।
उत्तराखंड में जीरो टॉलरेंस सरकार पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पिछले तीन सालो से अच्छा काम कर रही है उत्तराखंड के कई जिलों में रिश्वत खोर अफसरों को धामी सरकार जेल भेज चुकी है बड़े अफसरों से लेकर कई विभागों में भ्रष्ट अफसरों से लेकर कर्मी धामी सरकार में पकड़े जा चुके है जो बताता है राज्य में धाकड़ धामी देवभूमि में जनता के दिलो में जगह बना रहे है
उत्तराखंड में सीएम धामी अपने राजनैतिक विजन से जनता तक पहुंच बना पाने में सफल रहे है अभी तक धामी सरकार पर कोई भी ऐसा आरोप नहीं लगा है जो पिछली सरकारों में लगता रहा है सीएम धामी अपनी साफ छवि के चलते पीएम नरेंद्र मोदी की गुड बुक में रहे है ऐसे में धामी सरकार उत्तराखंड में ऐसे अफसरों पर लगातार करवाही कर रही है जो अनुचित तरीके से धन लेते है राज्य में करीब 50 से अधिक अफसरों कर्मियों को अभी तक विजिलेंस अपनी करवाही से जेल में भेज चुकी है