spot_img
Tuesday, October 15, 2024
HomeUttarakhand Newsमोदी हुड़का नाद से उद्घोष हैट्रिक की केमिस्ट्री में धामी

मोदी हुड़का नाद से उद्घोष हैट्रिक की केमिस्ट्री में धामी

लोकसभा चुनाव Loksabha election 2024 Modi Hudka Naad Rishikesh Bjp Loksabha Election उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में पहुंचे तो मोदी मोदी के नारों से पंडाल गूंज गया उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को डमरू हुड़का प्रतीक के रूप में सौपा तो मंच पर मोदी ने डमरू हुड़का नाद बजाकर लोगो को आकर्षित किया मोदी की रैली में हर तरफ लोगो का हुजूम नज़र आया मंच से मोदी ने गढ़वाली भाषा में अपना वक्तवय शुरू किया कल मैं भारत के दक्षिणी छोर पर, सागर तट पर बसे तमिलनाडु में था और वहां पर भी लोग कह रहे हैं- फिर एक बार मोदी सरकार। आज हिमालय की गोद में बाबा केदार और बद्री विशाल की चरणों में हूं और यहां भी वही गूंज है- फिर एक बार मोदी सरकार।

मंच से मोदी ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा जनता के बीच बोलकर उनको फिर से मतदान किये जाने का ऋषिकेश की नगरी से उद्घोष किया प्रधानमंत्री मोदी मंच पर पहुंचे और देवभूमि को नमन कर अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं बाबा केदार और बदरीनाथ के चरण में हूं। डमरू हुड़का नाद बजाकर प्रधानमंत्री मोदी ने देवी देवताओं का आह्वान करते हुए कहा आज मेरा सौभग्य है जनता रूपी मतदाता को देवभूमि में आह्वाहन करने का मौका मिल रहा है।

पीएम मंच पर पहुंचे तो भाजपा के तीनों प्रत्याशियों ने पीएम को प्रतिक चिह्न देकर स्वागत किया। भाजपा की महिला नेत्रियों ने पीएम को चुनरी उड़ाकर स्वागत किया। इसके बाद पीएम ने मंच पर डमरू हुड़का नाद बजाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments