केदारनाथ में पुष्कर बैटिंग से कांग्रेस सेमीफाइनल रूपी चुनाव हारी
भगवा लहराकर धामी ने बढ़ाया अपना राजनैतिक कद
धामी टीम ने भाप लिया था केदार चक्रव्यूह फिर ऐसे किया राजनैतिक प्रहार
केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस को 2027 के सेमीफाइनल का राजनैतिक राग अलापना महंगा साबित पढ़ा है राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ केदारनगरी में यात्रा मार्ग पर कांग्रेस का नकारात्मक प्रचार बीजेपी को जीत की चौखट पर पहुंचाने में कामयाब रहा धामी टीम ने समय रहते कांग्रेस चक्रव्यूह को भाप लिया था जिसका नतीजा चुनावी जीत के रूप में भगवा है
केदारनाथ उपचुनाव में सीएम धामी की घेराबंदी करके कांग्रेस ने जो चक्रव्यूह तैयार किया था उसको राजनैतिक जनसेवक पुष्कर सिंह धामी ने आसानी से भेदकर कांग्रेस को सेमीफाइनल रूपी केदारनाथ से बाहर का रास्ता दिखा दिया अब राजनैतिक गलियारों में चर्चा है जो पार्टी केदारनाथ का उपचुनाव हार कर सेमीफाइनल से बाहर हो गई वो कैसे 2027 के राजनैतिक मैच में खेलेगी बरहाल केदारनाथ चुनाव जीत कर पुष्कर सिंह धामी ने अपने राजनैतिक कौशल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगाध आस्था से जुड़ी सीट केदारनाथ में भगवा लहरा कर अपने राजनैतिक विरोधियों को कड़ा जवाब दिया है
बीजेपी सूत्र बताते है केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष अपना बूथ नहीं बचा सके उनके ऊपर जवाब दिए जाने का दवाब बन गया है बीजेपी जल्द अपने हारे बूथ की समीक्षा करेंगी ताकि पता लगाया जा सके चूक कैसे हुई और भविष्य का समाधान क्या है
सीएम पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ की जीत से राजनैतिक गलियारों में अपना प्रभाव मजबूत किए जाने में कामयाब रहे है विकास विजन पर वो केदार नगरी में मतदाताओं के भरोसे को आने वाले दिनों में अधिक मजबूती देते नजर आएंगे केदारनाथ उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी अपने राजनैतिक नजरिए से 12 की SC जनसभा से चुनावी टेंपू मेंटेन करते देखे गए थे
राजनैतिक गलियारों में उसी दिन से चुनाव उठना शुरू हुआ जो एक सप्ताह तक बीजेपी वर्कर के बीच आशा की किरण के रूप में बीजेपी की आशा का विजय शंखनाद तय कर गया था कुल मिलाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ उपचुनाव जीतकर अपनी राजनैतिक विरोधी कांग्रेस को सेमीफाइनल में हरा कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है