spot_img
Sunday, November 3, 2024
HomeUttarakhand Newsकेदारनाथ में आशा से महिला वर्ग में उत्साह बीजेपी ने शुरू किया...

केदारनाथ में आशा से महिला वर्ग में उत्साह बीजेपी ने शुरू किया प्रचार

भाजपा को उपचुनाव में मिल रहा है अपारजन समर्थन :आशा नौटियाल

दर्जनों क्षेत्र का आशा नौटियाल ने किया भ्रमण, केंद्र और राज्य सरकार की गिनाई उपलब्धियां

31 अक्टूबर केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने आज ऊखीमठ,चौकी बर्सिल तमिंड, सिल्ली ,नारी गांव ,(नारी मंदिर) सतेरा यमकोटी ,दुर्गाधार, चोपता खड़पतियाख़ाल, चोपता ,भीमटोली बावई के साथ अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और महिलाओं से सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की। युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने जो कदम उठाए हैं। उसका भी प्रकाश डाला। तुगेश्वर एवं मां चंडिका , नारी देवी मंदिर में दर्शन किया और क्षेत्रवासियों की सुख शांति समृद्धि एवं कल्याण के लिए कामना की।

नारी गांव में रीम सिंह पेडला और सतेराखाल में भारत सिंह बर्थवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहीद स्थल पहुंचकर दोनों शहीदों प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया

भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि प्रदेश सरकार ने केदारनाथ के विकास के लिए 48.36 करोड रुपए की धनराशि जारी की है इससे ना सिर्फ सड़कों का निर्माण कार्य होगा बल्कि कई स्थानों पर पैदल मार्ग भी बनाए जाएंगे । आवागमन को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक भारी भरकम धनराशि को जारी किया है ।

उनका कहना है कि मानसून के सीजन में केदारनाथ में हुई लैंडस्लाइड से नुकसान का आंकलन करने के बाद प्रदेश सरकार से 10 करोड रुपए की धनराशि जारी की गई है। इससे न सिर्फ लोगों को मुआवजा दिया जाएगा बल्कि क्षतिग्रस्त मार्ग का भी निर्माणहोगा

अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान आशा नौटियाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश सरकार महिलाओं के आर्थिक उन्नति के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है जिसका फायदा प्रदेश के सीमावर्ती गांव के महिलाओं को भी मिल रहा है चाहे स्वरोजगार हो या फिर रोजगार हो, सरकारी नौकरी हो, सरकार महिलाओं को हर मोर्चे पर प्राथमिकता दे रही है ।

भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है सरकार ने सरकारी नौकरियों के 5000 से अधिक पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किए हैं आने वाले दिनों में युवाओं को सरकारी सेवा करने का मौका मिलेगा उनका कहना है कि अब तक सरकार करीब 18 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है।

प्रदेश के युवाओं के लिए स्टार्टअप ,रोजगार, स्किल डेवलपमेंट के साथ मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है ।

ऊखीमठ से लेकर बाबई तक जनसंपर्क अभियान किया। जहां उन्होंने महिलाओं युवाओं नौजवानों स्थानीय लोगों से मुलाकात की । भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि उन्हें जनसंपर्क के दौरान अपार जन समर्थन मिल रहा है और भाजपा केदारनाथ में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट, मंडल प्रभारी सुरेंद्र जोशी, पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम कंडारी,जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली, जिला मंत्री गंभीर सिंह बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, नारी सतेराखाल मंदिर समिति के अध्यक्ष दीक्षराज रावत,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रबल नेगी, मंडल महामंत्री अर्जुन नेगी,विक्रम पेलड़ा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद गुसाई, विजय राणा,अमित प्रदाली , सविता भंडारी, शीला रावत,लक्ष्मण सिंह बर्त्वाल, सरला भट्ट ,बृजभूषण वशिष्ठ, सुनीता सेमवाल, दुर्गा करासी, मानेंद्र कुमार,जितेंद्र बर्त्वाल,शैलेंद्र बर्त्वाल,गौरव सुपरियाल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments