spot_img
Monday, December 9, 2024
HomeUttarakhand Newsगोदियाल पर बीजेपी ने किया बड़ा prahar

गोदियाल पर बीजेपी ने किया बड़ा prahar

पहले सच बोले या अब झूठ, तय करे गोदियाल: चौहान

गंगा को नाला घोषित करने वाले कांग्रेसियों की सौगंध भरोसे लायक नही

देहरादून 13 नवंबर। भाजपा ने कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताते हुए कहा कि उन्हे यह साफ करना होगा कि वह पहले सच बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहे हैं ?

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के कथन को झुठला रहे कांग्रेस नेता गोदियाल को स्मरण होगा कि मुंबई मे बद्रीनाथ मन्दिर का शिलान्यास पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया था। गणेश गोदियाल पूर्व मे बयान दे चुके हैं कि वह उक्त मन्दिर के शिलान्यास मे नही गए और सीएम हरीश रावत गए और मन्दिर के शिलान्यास को लेकर अपनी असहमति जतायी।

कांग्रेस नेता गोदियाल उक्त मन्दिर की रचना को लेकर कई दलीले पहले दे चुके हैं और उसे वेडिंग प्वाइंट के लगभग एक भाग बता चुके हैं। लेकिन मामला सुर्खियों मे आने पर अब वह पूर्व सीएम हरीश रावत को भी क्लीन चिट दे रहे हैं कि वह भी मन्दिर का शिलान्यास करने नही गए तो आखिर शिलान्यास किसने किया? वह मुंबई मे हुए बद्रीनाथ के मन्दिर के शिलान्यास से बचते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जगजाहिर है कि सीएम रहते हरीश रावत ने मन्दिर का शिलान्यास किया था।

चौहान ने कहा कि सीएम धामी शत प्रतिशत तथ्यों के आधार पर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के किसी मन्दिर के नाम से दूसरा मन्दिर न बने इसके लिए सीएम धामी कानून लेकर आये है। यह उनकी मंशा को साफ करती है। जबकि कांग्रेस विरोध और अमर्यादित कार्य बड़ी सफाई से करती है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ से कोई शिला दिल्ली नही गयी और यह कार्य आसान नही, क्योंकि शास्त्र अनुसार शिला स्थानांतरित नही की जा सकती, लेकिन कांग्रेस इससे बेपरवाह है, क्योंकि वह सनातन परंपरा पर चोट करती आयी है। बाबा केदार जीवंत है और स्थिर हैं तो उनकी प्रतिकृति की कल्पना ही व्यर्थ है।

चौहान ने कहा कि सीएम धामी इसका फैसला बाबा केदार पर छोड़ चुके हैं कि अगर, उनके स्तर से कुछ ऐसा हुआ या दुष्प्रचार किया जा रहा है तो बाबा ही दंड देंगे। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मे संभावित बड़ी हार देखकर कांग्रेसी बौखला गए हैं और सच सामने आने पर नये आरोप लगा रहे हैं। गंगा को नाला मानने वाले कांग्रेसी गंगा की कितनी ही सौगंध खाये जनता को उन पर भरोसा नही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments