हरिद्वार में रविवार को दिन दहाड़े लूट की घटना से हड़कंप मच गया।Haridwar Big Robbery jewellry Showroom हथियारबंद बदमाशों ने रानीपुर मोड़ के पास एक ज्वेलरी शोरूम में घुसकर लूट की और वादरदात को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आस-पास के व्यापारी मौके पर जमा हो गए। पुलिस और सीआईयू की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार, घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाशों के पीछे कारोबारी और उनके कर्मचारियों ने बाइक दौड़ाई। आरोपी रानीपुर मोड़ से होते हुए आर्य नगर चौक की तरफ फरार हो गए। पीछा कर रहे कर्मचारियों को बदमाशों ने हथियार दिखाएं। जिसके बाद कर्मचारी रुक गए और बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए।
हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम लूटी पुलिस विभाग में रविवार को हुई लूट की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है जिला पुलिस मामले का खुलासा किये जाने में जुटी हुई है रविवार को दोपहर अचानक दिन दहाड़े एक ज्वैलर्स शोरूम में बदमाश घुसे जिसके बाद वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए फरार हो गए।