spot_img
Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_img
HomeUttarakhand NewsWhite Collar Criminals के विरूद्ध एसएसपी देहरादून की रणनीती का दिख रहा...

White Collar Criminals के विरूद्ध एसएसपी देहरादून की रणनीती का दिख रहा असर

White Collar Criminals के विरूद्ध एसएसपी देहरादून की रणनीती का दिख रहा असर।

02 शातिर जालसाज आये दून पुलिस की गिरफ्त में

कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सरकारी भूमि को निजी भूमि बताकर भूमि की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले 02 मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी व्यक्ति को खडा कर ईस्ट होप टाउन की सरकारी जमीन को किसी अन्य को बेचकर 19 लाख 50 हजार रू0 की करी थी धोखाधडी।

थाना प्रेमनगर

वादी प्रभू दयाल रावत निवासी जलागम कालोनी, कण्डोलिया पौड़ी गढवाल द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि आर्यन पुत्र श्री देशपाल तथा उसके भाई दीपक द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्हें ईस्ट होप टाउन झाझरा स्थित एक भूमि, जो सक्षमवीर पुत्र ओमवीर निवासी लोहिया पार्क चौक लखनऊ उत्तर प्रदेश के नाम पर दर्ज थी, को विक्रय हेतु दिखाया गया तथा उसके एवज में 19 लाख 50 हजार रू0 प्राप्त कर उक्त भूमि की रजिस्ट्री उनके नाम पर करते हुए उन्हें भूमि पर कब्जा दिया गया, जब वे उक्त भूमि का दाखिल खारिज अपने नाम पर कराने के लिये तहसील में गये तो उन्हें पता चला कि सक्षमवीर द्वारा अपनी भूमि को वर्ष 2016 में किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दिया गया था। उक्त अभियुक्तों द्वारा फर्जी सक्षमवीर बनकर वादी को ईस्ट होप टाउन स्थित सरकारी भूमि, जिस पर मां० उच्च न्यायालय द्वारा स्टे लगाया गया है, को विक्रय किया गया।

प्रार्थना पत्र पर जांच के उपरान्त थाना प्रेमनगर पर दिनांक 27-07-2024 को मु0अ0स0: 154/2024 धारा 420/506/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्तों द्वारा सरकारी भूमि को सक्षमवीर नाम के व्यक्ति की निजी भूमि बताते हुए उक्त व्यक्ति सक्षमवीर के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खडा कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सरकारी भूमि की रजिस्ट्री वादी के नाम पर की गई, जिस पर अभियोग में धारा 419/467/468/471 भादवि की बढोतरी करते हुए प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में नामजद मुख्य अभियुक्तों 01: आर्यन और 02: दीपक को दिनांक 25-09-2024 की रात्रि में आरटीओ कार्यालय रोड़ झाझरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो से पूछताछ में धोखाधडी में शामिल अन्य सह अभियुक्तों की जानकारी प्राप्त हुई है, जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- आर्यन पुत्र श्री देशपाल उम्र 32 वर्ष निवासी गण ग्राम किरथल, थाना रमाला, जिला बागपत, उ0प्र0 हाल निवासी ईस्ट होप टॉउन लक्ष्मीपुर, थाना प्रेमनगर, जनपद देहरादून

2- दीपक पुत्र श्री देशपाल उम्र 28 वर्ष निवासी गण ग्राम किरथल, थाना रमाला, जिला बागपत, उ0प्र0 हाल निवासी ईस्ट होप टॉउन लक्ष्मीपुर, थाना प्रेमनगर, जनपद देहरादून

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments