spot_img
Sunday, January 19, 2025
HomeUttarakhand Newsअन्तरराज्जीय साईबर फ्रॉड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़

अन्तरराज्जीय साईबर फ्रॉड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़

अन्तरराज्जीय साईबर फ्रॉड गिरोह का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़।

20 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अभियुक्तों द्वारा लॉटरी तथा अन्य लुभावने उपहार जीतने का लालच देकर लोगो को लिंक भेजकर की जाती थी ठगी।

गिरोह के तीसरा सदस्य जबलपुर व बिहार में बैठकर पूरी ठगी को देता है अंजाम।

गिरोह के तीसरे सदस्य की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को गैर प्रान्त किया रवाना।

दिनांक 05/9/24 को वादी  योगेश कुमार अग्रवाल निवासी 45 मुख्य बाजार , राजपुर ने थाना राजपुर पर तहरीर दी की कुछ लोगों ने उन्हें फेक कॉल कर उनके नाम से 50 लाख रुपये लोटरी खुलने की बात बताते हुये उन्हे मैसेज के माध्यम से 01 लिक भेजते हुये जीती गयी धनराशी को उक्त लिंक के माध्यम से प्राप्त करने के सम्बन्ध में बताया गया तथा जब उनके द्वारा उक्त लिंक को क्लिक किया गया तो उक्त व्यक्तियो द्वारा उनके अकाउंट से 20 लाख रुपए धोखाधडी से निकाल लिये है । तहरीर के आधार  पर थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 210/ 24 धारा 318 (4 )BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष राजपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिस पर थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन करते हुये गठित टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना में शामिल 02 अभियुक्तो अमन व ईशान त्यागी को आईएसबीटी हरिद्वार बायपास रोड से गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ का विवरण :-

पूछताछ पर अभियुक्त अमन व ईशान त्यागी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अलग-अलग लोगो को फोन कर लॉटरी तथा अन्य लुभावने उपहार जीतने का लालच देकर उन्हे एसएमएस भेजा जाता है तथा जैसे ही उक्त व्यक्तियो द्वारा एसएमएस में दिये हुये लिंक को क्लिक किया जाता है, उनके अकाउंट की सारी डिटेल उन्हें मिल जाती है तथा वे उनके अकाउंट से ऑलाइन ट्रान्जेक्सन कर पैसे को अपने एक अन्य सहयोगी रोहन निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश के अकाउंट में ट्रांसफर कर देते है, जिसके बाद उन तीनो के द्वारा उक्त पैसे को आपस में बाट लिया जाता है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- अमन पुत्र सुनील दत्त निवासी 534 मायापुरी, जनपद मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष।
2- ईशान त्यागी पुत्र संजीव त्यागी निवासी म०नं०- 28 कैलाश पार्क अरथला मोहन नगर, जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 28 वर्ष।

वांछित अभियुक्त :-

रोहन निवासी जबलपुर, मध्यप्रदेश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments