देहरादून सीएम पुष्कर सिंह धामी का पुराना अंदाज एक बार फिर देखने को मिला है देहरादून यमुना कॉलोनी में जाते हुए धामी ने अपने पुराने परिचित राजू भाई पान वाले की दुकान पर सरकारी काफिला रुकवाते हुए हाल चाल जाना सीएम धामी ने कई दूसरे दुकानदारों से भी बात चीत करते हुए सरकार का फीडबैक भी लिया
सरल स्वभाव मिलनसार सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने अंदाज से लोगो को अपनी तरफ आकर्षित करते रहते है देहरादून में अपने पुराने परिचित राजू भाई की दुकान पर पहुंचे तो उनको देखकर अपने बीच राजू उर्फ राजेश खासे प्रभावित नजर आए है धामी ने कई दूसरे दुकानदारों के बीच पहुंचकर खरीदारी भी की
यमुना कॉलोनी से पुष्कर सिंह धामी का काफी पुराना नाता है जब वो विधायक नहीं बने थे उससे पहले से उनकी राजनीति का ठिकाना यही होता था पुराने साथी मित्र यमुना कॉलोनी में आकर पुष्कर सिंह धामी से मिला करते थे अपने बीच सीएम धामी को पाकर कई दुकानदार प्रसन्न नजर आए