Saturday, December 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_img
HomeUttarakhand News100 साल बाद गुरु बना रहे समसप्तक राजयोग, सिंह समेत 5...

100 साल बाद गुरु बना रहे समसप्तक राजयोग, सिंह समेत 5 राशियों को नए साल तक मिलेंगे जबरदस्त फायदे: आचार्य दैवज्ञ।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार 20 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच 100 साल बाद समसप्तक राजयोग बन रहा है, यह राजयोग बेहद खास माना जाता है. समसप्तक योग के प्रभाव से सिंह समेत 5 राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा।

उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” बताते हैं , कि भौतिक सुख सुविधा के स्वामी शुक्र ग्रह 20 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करने वाले हैं, जिससे गुरु और शुक्र ग्रह एक दूसरे से सातवें भाव में मौजूद रहेंगे. दरअसल गुरु इस समय अतिचारी अवस्था में मिथुन राशि में विराजमान हैं, जिससे गुरु व शुक्र ग्रह के सातवें भाव में होने से समसप्तक राजयोग का निर्माण हो रहा है और यह राजयोग 100 साल बाद बन रहा है, समसप्तक राजयोग 20 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच रहेगा, जिसका लाभ सिंह समेत 5 राशि वालों को मिलने वाला है, इन राशियों को समसप्तक राजयोग के प्रभाव से बिजनेस, करियर, स्वास्थ्य, शिक्षा, सेहत समेत जीवन के सभी क्षेत्र में फायदा मिलेगा. साथ ही कई तरह की परेशानियों से मुक्ति भी मिलेगी और नया साल इनके लिए किसी सपने से कम नहीं होगा।

समसप्तक राजयोग का मेष राशि पर प्रभाव

राजगुरु कहे जाने वाले आचार्य दैवज्ञ बताते हैं कि समसप्तक राजयोग का लाभ मंगल ग्रह की राशि मेष राशि वालों को मिलने वाला है. इस राशि के जातकों के लिए भाग्य का दरवाजा खुलेगा और नए नए विचार आपकी जीवन को सकारात्मकता की ओर लेकर जाएंगे. राजयोग के प्रभाव से आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ेगा, जिससे लाभ नए साल 2026 में भी देखने को मिलेगा. इस दौरान अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए साहसिक कदम उठा सकते हैं और मकान व फ्लैट खरीदने की इच्छा भी पूरी होगी. मेष राशि वालों के परिवार में चल रही सभी टेंशन से मुक्ति मिलेगी और प्रतीयोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सकारात्मक अवसर आएंगे।

समसप्तक राजयोग का सिंह राशि पर प्रभाव

समसप्तक राजयोग के प्रभाव से सूर्य देव की राशि सिंह वालों को जीवन के हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा और नए साल 2026 भी आपके लिए शानदार रहने वाला है. इनके अंदर समझदारी बढ़ेगी और जरूरी निर्णय ले पाने की स्थिति में होंगे. जिन लोगों के बच्चे हैं, उनके लिए यह समय बच्चों से जुड़ी गतिविधियों में अधिक सक्रिय या प्रतिस्पर्धी होने का संकेत दे रहा है, जिससे आप उनकी गतिविधियों में ज्यादा शामिल हो सकते हैं और खूबसूरत पलों का आनंद ले सकते हैं. राजयोग के प्रभाव से बिजनेस में अच्छी तरक्की होगी और भाग्य का साथ मिलने से धन प्राप्ति के नए नए मार्ग मिलेंगे, जिससे साल 2026 में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. जीवनसाथी के साथ नए साल में किसी संपत्ति की खरीदारी भी कर सकते हैं.

समसप्तक राजयोग का तुला राशि पर प्रभाव

समसप्तक राजयोग के प्रभाव से शुक्र ग्रह की राशि तुला वाले सुख-सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे और सेहत अच्छी रहेगी. हर कार्य में पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे और नए साल 2026 में कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा. खुद का बिजनेस करने वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की भी करेंगे. वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और साथ मिलकर कई धार्मिक कार्य साथ करेंगे. पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ में जो भी टेंशन चल रही हैं, वे एक एक करके दूर हो जाएंगी और खुशियों में अच्छी वृद्धि होगी. जीवन के हर क्षेत्र में टेंशन फ्री लाइफ व्यतीत करेंगे और धन प्राप्ति के कई मार्ग मिलेंगे.

समसप्तक राजयोग का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

समसप्तक राजयोग के प्रभाव से मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक वालों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और जीवन को बेहतर दिशा की तरफ ले जाने वाले आप कई निर्णय भी लेंगे, जिसका लाभ आपको नए साल 2026 में भी मिलेगा. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो इस अवधि में वापस मिल सकता है और निवेश के कई मौके भी मिलेंगे. आप काम के सिलसिले में ज्यादा यात्रा कर सकते हैं या ऐसे नए कामों में हाथ आजमा सकते हैं, जिनमें रणनीतिक सोच और त्वरित फैसलों की जरूरत हो. भाई-बहनों, पड़ोसियों या सहकर्मियों के साथ रिश्ते ज्यादा सक्रिय हो सकते हैं और परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. इस योग के प्रभाव से आपकी कई प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जिसका लाभ आपको नए साल में भी मिलेगा.

समसप्तक राजयोग का मीन राशि पर प्रभाव

समसप्तक राजयोग के प्रभाव से गुरु ग्रह की राशि मीन वालों को भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा और नए साल में कई धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा. अगर कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसे हुए हैं तो आपको इस अवधि में मुक्ति मिलेगी और आप राहत की सांस ले पाएंगे. इस राशि के जो जातक काफी समय से नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनकी इच्छा पूरी हो सकती है. आपकी बातचीत तेज, प्रभावशाली और क्रियाशील रहेगी, जो लेखकों, मार्केटिंग से जुड़े लोगों, शिक्षकों और बिजनेसमैन के लिए फायदेमंद रहेगी. आप अपनी आमदनी बढ़ाने, नए कमाई के मौके तलाशने या भौतिक प्रगति के लिए ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित महसूस कर सकते हैं।

विदित है कि आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ की भविष्यवाणीयां एकदम सटीक साबित होती है, और उनसे अपना भविष्य जानने के लिए तथा मंत्रों की ध्वनि को परिवर्तित कर यंत्र बनाकर बड़ी से बड़ी परेशानी को दूर करने के लिए बड़े-बड़े दिग्गज महीनों तक इंतजार करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments