बीजेपी संकल्प पत्र में पुष्कर सरकार का समान नागरिक संहिता (यूसीसी)

बीजेपी संकल्प पत्र में पुष्कर सरकार का समान नागरिक संहिता (यूसीसी)

बीजेपी संकल्प पत्र में पुष्कर सरकार का समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भाजपा ने आज सुबह लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में भाजपा का घोषणापत्र जारी किया गया। बता दें, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 वरिष्ठ नेताओं की एक समिति ने घोषणापत्र तैयार किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समिति की संयोजक हैं।

पीएम मोदी ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, ‘भाजपा ने घोषणा पत्र की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस नौकरी पर है।’

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना विजन सामने रख दिया है उत्तराखंड में पास किये गए पुष्कर सिंह धामी सरकार के समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को बीजेपी ने घोषणापत्र में जगह दी है ऐसे में राजनैतिक रूप से पुष्कर का कद बीजेपी के बड़े नेता रूप में शुमार हो गया है बीजेपी लोकसभा चुनाव में अपनी बेहतर जीत को लेकर जुटी हुई है उत्तराखंड में पांच सीट पर हैट्रिक के लिए दो जनसभा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके है राज्य में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है जबकि बाकि चरण में मतदान 26 अप्रैल,7 मई,13 ,20,25मई और अंतिम चरण 1 जून को होगा।