योगेश भट्ट की ताजपोशी आयात संस्कृति दरकिनार धामी सरकार का बोल्ड फैसला
देहरादून योगेश भट्ट को उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड में राज्य सूचना आयुक्त जैसे पद पर ताजपोशी किए जाने का फैसला कई दिलो पर खुशी देता हुआ नजर आया है धामी उत्तराखंड के पहले ऐसे सीएम साबित हुए जो दिल जीत लेने में इतिहास बनाए जाने वाले साबित हुए है अभी तक उत्तराखंड के बाहर से आयात होने वाले राजनैतिक पकड़ या फिर पोल्टिकल बैक ग्राउंड वाले लोगो को सरकार में सूचना आयुक्त जैसे पद पर लाया जाता था पिछली सरकारों में ऐसा देखे जाने को मिला था लेकिन पुष्कर सिंह धामी सरकार ने उत्तराखंड के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार आंदोलनकारी एवं उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर रहे योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त के पद पर बनाए जाने का फैसला लिया गया है जिसकी राज्य में योग्य व्यक्ति पद पर ताजपोशी किए जाने से तारीफ हो रही है।
उत्तराखंड में सूचना आयुक्त के पद के लिए कई अनुभवी लोगो ने जिसमे उत्तराखंड के बाहरी लोगो ने आवेदन किया था हर बार की तरह इस बार भी बाहरी लोगो को उम्मीद थी उनका नंबर आयेगा लेकिन धामी सरकार ने उत्तराखंड को तवज्जो देते हुए शानदार फैसला लेकर सिक्सर लगा दिया है राज्य हित में लिए जाने वाले फैसले के बाद योगेश भट्ट जो की पत्रकार के रूप में काबिल माने जाते है उनको सूचना आयुक्त बनाए जाने से पत्रकारों में भी खुशी देखी जा रही है उत्तराखंड प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र एंथवाल सहित पत्रकारों से जुड़ी यूनियनों ने उनके चयन पर सरकार का आभार जताया है।
प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त बनाया है। शासन ने इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को प्राप्त आवेदनों के आधार पर उनका चयन किया है आवेदन करने वालों में कई पत्रकार पूर्व अफसर भी शामिल थे समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री चन्दनराम दास शामिल थे। योगेश भट्ट उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में भी काफी सक्रिय रहे।