Bhadas4india Uttarakhand News Dehradun News Bharat ki Awaj Latest Top 10 Trending Digital Windows क्रिकेटर विराट कोहली किसके कहने पर उत्तराखंड फैंस को फोटो लेने से किया मना
क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बीते छह दिनों से उत्तराखंड में हैं। विरुष्का बैरागढ़ स्थित सहेजा रिट्रीट इन लैप ऑफ मदर नेचर रिजॉर्ट में 26 जनवरी को पहुंचे थे और किसी को इसकी खबर ही नहीं लगी। सोमवार शाम जब विराट अपनी पत्नी, बेटी और मां के साथ ऋषिकेश के दयानंद आश्रम पहुंचे तब उनके उत्तराखंड में होने की खबरें सामने आई। विराट कोहली और अनुष्का आश्रम में उनके मित्र रहेजा बिल्डर्स की ओर से आयोजित भंडारे में शामिल होने यहां आए हैं। जानकारी के अनुसार आज रात भी विराट और अनुष्का आश्रम में ही प्रवास करेंगे।
फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने विराट और अनुष्का को दयानंद आश्रम जाने की सलाह दी थी। स्वामी दयानंद सरस्वती सुपरस्टार रजनीकांत के भी गुरु हैं। रजनीकांत समेत कई अभिनेता और राजनीति से जुड़े लोग भी स्वामी दयानंद आश्रम में समाधि स्थल के दर्शन के लिए आ चुके हैं। स्वामी दयानंद पीएम नरेंद्र मोदी के गुरु भी हैं। उनसे मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री भी यहां आए थे। इसके बाद स्वामी दयानंद सरस्वती ब्रह्मलीन हो गए थे।
इस दौरान आस्था पथ पर सुबह सैर के लिए निकले लोगों ने जब विराट और अनुष्का को देखा तो उनके आस पास भीड़ जमा हो गई। हालांकि विराट कोहली ने फैंस को फोटो लेने से मना कर दिया। क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा उत्तराखंड के ऋषिकेश में धार्मिक कामो में यात्रा पर है लोगो से दुरी बनाकर चल रहे विराट कोहली अपने फैंस को फोटो भी नहीं लेने दे रहे वजह धार्मिक आस्था से जुडी हुए बताई जा रहे है।
वो धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड के ऋषिकेश पिछले एक सप्ताह से परिवार सहित मौजूद है लेकिन मीडिया को आने की खबर तब लगी जब वो धार्मिक कामो में देखे गए कहा जा रहा है वो बुधवार को वापिस जा सकते है ऋषिकेश के आलावा वो उत्तराखंड में बाबा नीम करोली आश्रम भी जा चुके है उनके वहाँ जाने का कार्यक्रम भी बेहद गोपनीय रखा गया था हलाकि देवभूमि में अकसर आने वाले विराट कोहली उत्तराखंड में आते रहे है लेकिन परिवार सहित उनकी लम्बी यात्रा को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है।