देहरादून विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में जांच रिपोर्ट कोटिया जांच समिति द्वारा गुरुवार को देर रात्रि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को सौंप दी गई है.रिपोर्ट को लेकर राजनैतिक लोगो के साथ साथ प्रदेश भर की अफसर लॉबी भी इंतजार कर रही है विधानसभा अध्यक्ष शुक्रवार दोपहर में विधानसभा में मीडिया के सामने कई बड़े खुलासे कर सकती है यही नहीं विधानसभा में भर्ती मामले पर भी बड़ा बयान सामने आ सकता है.
विधानसभा भर्ती प्रक्रिया को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले की जांच करने के लिए पत्र लिखा था पत्र लिखे जाने के बाद यह बात भी तय हो गई थी कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किसी भी कीमत पर ऐसे लोगों को नहीं छोड़ना चाहते जो भर्ती प्रक्रिया को लेकर राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर चुके हैं ऐसे में अब जांच रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंच गई है और वह इस मामले में क्या कार्रवाई करती हैं इस पर भी सबकी नजरें लगी हुई है
आपको बता दें उत्तराखंड में भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक ऐसे कोकोस को भी तोड़े जाने का काम राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है जो कई सालों से उत्तराखंड को घून की तरह चाट रहा था मतलब साफ है कि ऐसे लोग पर्दे के पीछे से बखूबी अपने खेल को अंजाम दे रहे थे जो भर्ती प्रक्रिया की आड़ में करोड़ों के वारे न्यारे कर चुके हैं वहीं लाखों बेरोजगार अपनी मेहनत के दम पर सरकारी नौकरी नहीं लग पाए अब उम्मीद की जा रही है कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवालों के घेरे में आया उत्तराखंड बेदाग छवि के रूप में उभर कर सामने आएगा हालांकि विधानसभा की भर्ती प्रक्रिया को लेकर जांच रिपोर्ट में क्या है इसका खुलासा दोपहर के बाद विधानसभा अध्यक्ष करने वाली है.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह दो दिन के अपने विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के भ्रमण कार्यक्रम पर थी गुरुवार देर रात्रि देहरादून उनके शासकीय आवास पर पहुंचने पर जांच समिति द्वारा उन्हें रिपोर्ट सौंप दी गई है
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जांच रिपोर्ट सौंपते हुए जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया , एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल मौजूद रहे.विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में आज 12 बजे विधानसभा भवन में प्रेस को संबोधित करेंगी.