Vidhansabha House Garsan wensday start गैरसैण बुधवार से आयोजित हो रहे तीन दिवसीय विधानसभा मानसून सत्र को लेकर विधानसभा परिक्षेत्र छावनी में तब्दील किया गया है। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी हेलमेट और बॉडी प्रोटेक्टर से लैस होंगे। विस परिक्षेत्र में मोबाइल टॉवरों, पानी की टंकिंयों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। बिना पास के कोई भी विस परिसर में नहीं प्रवेश कर पाएगा।
तीन दिवसीय विधानसभा मानसून सत्र को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार दोपहर बाद मौसम सही होने पर गैरसैण पहुंच गए देर शाम को विधान मंडल दल की मीटिंग में सत्र पर सरकार के काम काज को लेकर विधायकों से चर्चा हुई बैठक में सत्र को सुचारु चलाये जाने के साथ स्वस्थ परम्परा का अनुसरण किया जाने पर फोकस किया गया है
ये खबर भी पढ़े: राज्यसभा उमीदवार बीजेपी लिस्ट
विधासनभा सत्र को लेकर विपक्ष हमलावर रहेगा ऐसे जानकारी सूत्रों के हवाले से मिल रही है कांग्रेस प्रदेश में कानून वयवस्था का सवाल उठा सकती है देहरादून में किशोरी के साथ हुए गैंग रैप का मामला सत्र के पहले दिन उठाये जाने को विपक्ष के विधायकों ने चर्चा की है पहले दिन सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस कानून वयवस्था का सवाल उठा सकती है