Friday, July 18, 2025
spot_imgspot_img
HomeNainital 'उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तीन दिवसीय नैनीताल दौरा, प्रशासनिक तैयारियां शुरू

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तीन दिवसीय नैनीताल दौरा, प्रशासनिक तैयारियां शुरू

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का तीन दिवसीय नैनीताल दौरा, प्रशासनिक तैयारियां शुरू

नैनीताल, भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 25 जून से 27 जून 2025 तक नैनीताल का तीन दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। उपराष्ट्रपति इस दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति 25 जून को नैनीताल पहुंचेंगे, और उसी दिन विश्वविद्यालय समारोह में भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त, वह नगर के अन्य सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता कर सकते हैं, जिसके लिए कार्यक्रमों का अंतिम प्रारूप तैयार किया जा रहा है।

दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, अतिथियों के ठहरने और कार्यक्रम स्थलों पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से जुटा है। उच्च स्तरीय अधिकारियों की देखरेख में व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है, और सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय कर योजना बनाई जा रही है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1973 में हुई थी, और वर्ष 2023-24 में इसके 50 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इस स्वर्ण जयंती समारोह में देशभर के शिक्षाविद, पूर्व छात्र और अन्य गणमान्य अतिथियों के भाग लेने की संभावना है। 26 जून को सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसके बाद 27 जून को शेरवुड कालेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को शासन स्तर पर जिले के अधिकारियों संग वर्चुअल बैठक भी हुई। एसएसपी पीएन मीणा के अनुसार सुरक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आइजीआइ स्टेडियम में पुलिस की ब्रीफिंग की गई और निर्धारित जगहों पर तैनाती के निर्देश दे दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments