वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली पीएम ने किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देहरादून से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्घाटन के बाद रेल मंत्री ट्रेन से हरिद्वार तक का सफर किया है। वहीं, उद्घाटन समारोह से पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सवार छात्रों से बातचीत की। उधर, ट्रेन को देखने और सेल्फी लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे।
देहरादून में ट्रेन का सफर करने वालो में काफी उत्सुकता नजर आई वहीं सीएम धामी ने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के साथ साथ जनता के लिए उम्मीद बनकर काम कर रहे है उत्तराखंड से दिल्ली तक चलाई जा रही ट्रेन जनता के लिए कम समय में दिल्ली तक सफर तय करने वाली होगी