दुष्कर्म का आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है सल्ट विधानसभा में मामला कई दिनों तक चर्चा में बना रहा मीडिया से लेकर विपक्ष ने मामले को उठाया तब जाकर आरोपी बीजेपी मंडल अध्यक्ष की गिरफ़्तारी हुई है एसएसपी देवेंद्र पींचा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
स्थानीय लोगों के भारी विरोध के बीच पार्टी के संगठनात्मक जिले रानीखेत की अध्यक्ष लीला बिष्ट ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए बोरा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बिष्ट ने कहा है मंडल अध्यक्ष पर लगे आरोप गंभीर हैं। रानीखेत ज़िले में मामला काफी तूल पकड़ा नज़र आया है जिसका नुकसान आने वाले दिनों में लोकल इलेक्शन पर देखा जा सकता है
दुष्कर्म के आरोपी सल्ट के भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा को देर रात पुलिस ने मरचूला रोड से गिरफ्तार कर लिया है। उत्तराखंड में बीजेपी के कई नेता इन दिनों अचानक महिला अपराध से लेकर योन शोषण मामलों पर बीजेपी की फजीहत करवा रहे है उत्तराखंड में विपक्षी पार्टी मामले को जनता के बीच उठाकर सियासत का फायदा ले रही है लेकिन बीजेपी के पास बलात्कार के आरोपियों पर कारवाही किये जाने के आलावा कोई विकल्प नहीं है