मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के पुरोला में ₹210 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तरकाशी जनपद के पुरोला में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लगभग ₹210 करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 35 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 20 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई अहम परियोजनाओं की घोषणा की, जिनमें पुरोला स्थित खेल मैदान का उच्चीकरण, मोरी के देवरा गांव में कर्ण महाराज मंदिर एवं नौगांव स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण, नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार तथा पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग को डूकाणा रोड होते हुए मोरी बैंड तक बाईपास के रूप में विकसित करने की योजना शामिल है। इसके अलावा मोरी पट्टी गडूगाड़ के देवजानी ओरा से केदारकांठा तक पर्यटक क्षेत्र घोषित किए जाने की घोषणा भी की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से उत्तरकाशी जिले विशेषकर पुरोला और आसपास के क्षेत्रों के लाखों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इन विकास कार्यों से क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी, जीवन स्तर में सुधार आएगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। राज्य सरकार ‘विकल्प रहित संकल्प’ के साथ हर विधानसभा क्षेत्र में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने बताया कि पिछले ग्यारह वर्षों में प्रधानमंत्री का नेतृत्व सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार का संकल्प है कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उन्हें समयबद्ध और प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। राज्य में अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी है, सख्त भू-कानून लागू किया गया है और उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) को लागू किया है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति भी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में हो रहे विकास कार्य पुरोला क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होंगे और पर्यटन एवं बागवानी के क्षेत्र में भी इस इलाके में अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
इस अवसर पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत और आभार व्यक्त किया। उन्होंने रंवाई क्षेत्र में अस्पताल के भूमि पूजन और मोरी-जखोल मोटर मार्ग की स्वीकृति के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में जीरो टॉलरेंस, UCC लागू करने और सिल्क्यारा सुरंग बचाव अभियान जैसे ऐतिहासिक कार्यों की सराहना की।
इस कार्यक्रम में विधायक सुरेश चौहान (गंगोत्री), पूर्व विधायक माल चंद, भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान, राज्य मंत्री प्रताप सिंह पंवार, रामसुंदर नौटियाल, जगत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल शाह, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोभाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।