spot_img
Saturday, June 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेहरादूनउत्तराँचल प्रेस क्लब में करवाचौथ पर रंगारंग कार्यक्रम

उत्तराँचल प्रेस क्लब में करवाचौथ पर रंगारंग कार्यक्रम

उत्तराँचल प्रेस क्लब में करवाचौथ पर रंगारंग कार्यक्रम Uttaranchal Press Club Karva Choth देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब ने करवाचौथ के उपलक्ष्य पर क्लब महिला सदस्यों व सदस्यों की पारिवारिक महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसरपर सभी महिलाओं को मैहंदी लगवायी गयी। इसके साथ ही महिलाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन क्लब की संयुक्त मंत्री व कार्यक्रम की संयोजिका लक्ष्मी बिष्ट ने किया।

इस अवसर पर लक्ष्मी बिष्ट ने सभी महिलाओं को करवाचौथ की बधाई देते हुए कहा कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाये जाने वाला यह पर्व सौभाग्यवती स्त्रियाँ मनाती हैं। इस त्यौहार को महिलाए बड़े विधि विधान से मनाती है और पति की लंबी उम्र की कामना करती है। श्री बिष्ट ने सभी को प्रेस क्लब की ओर से करवाचौथ की बधाई दी।

इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष की धर्मपत्नी ममता गुलेरिया, कोषाध्यक्ष की धर्मपत्नी दीपशिखा गुसाईं व क्लब सदस्य रश्मि खत्री, गीता मिश्रा, उषा रावत, मीना नेगी, सुलोचना पयाल, रेनू सकलानी, प्रिया गुलाटी, सरिता, नलिनी गुसाईं के साथ ही मीनाश्री बहुगुणा, स्वाति उनियाल, प्रीति घिल्डियाल, दीपा भट्ट, सुधा बड़थ्वाल, उर्मिला रावत, तनु अग्रवाल, चंद्रावती, नीलम कोहली, विजया भट्ट, मेनका जयाड़ा, शिखा रावत, नेहा, सोना राजपूत, वंदना अग्रवाल, दीपा शर्मा, रंजना परगाईं, प्रियंका, प्रीति रावत, मीना बड़थ्वाल, चंद्रावती, किरन बहुगुणा, आयशा, सोनी चमोली, संपति देवी, पूनम, सुशीला रावत, सीमा आदि उपस्थित थे।

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!