Tuesday, March 19, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेहरादूनड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान दो हुक्का बार पुलिस ने करवाए बंद

ड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान दो हुक्का बार पुलिस ने करवाए बंद

ड्रग फ्री उत्तराखंड अभियान देहरादून पुलिस का ड्रग फ्री अभियान को लेकर देहरादून में ड्राइव चलाया गया बुधवार को राजपुर रोड में दो हुक्का बार में पुलिस ने उनको चिन्हित कर उन्हें बंद कराया गया। लगातार पुलिस ड्राइव आगे भी जारी रहेगा देहरादून पुलिस के साथ साथ पूरे प्रदेश भर में होटल होम स्टे सहित स्पा सेंटर्स पर पुलिस कारवाही लगातार जारी है पिछले कुछ समय में कई जगह पर कारवाही करते हुए पुलिस ने अर्थ दंड वसूला है पुलिस को कई जगह पर वैधानिक कार्यवाही को भी अंजाम दिया गया है.

थाना राजपुर पुलिस द्वारा अवैध हुक्का बारों के विरुद्ध चलाया गया अभियान। दो हुक्का बार कराए गए बन्द।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद देहरादून द्वारा संपूर्ण जनपद में अवैध रूप से हुक्का बार चलाकर युवाओं को नशा परोस रहे लोगों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण में थाना राजपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर दो हुक्का बारों को चिन्हित कर उन्हें बंद कराया गया।

चिन्हित किए गए कैफे/हुक्का बार
1. *O2 लाउंज एंड कैफे राजपुर रोड
संचालक अरविंद बिष्ट
2. *ओक कैफे एंड लाउंज राजपुर रोड
संचालक राजकुमार राणा

बरामद सामान
1. 15 हुक्के
2. 50 पाइप
3. 30 पैकेट खुला फ्लेवर/तंबाखू

हुक्का बार को सील किए जाने के संबंध में संबंधित को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

पुलिस टीम में ये शामिल रहे

थाना अध्यक्ष राजपुर जितेंद्र सिंह चौहान
उप निरीक्षक राकेश चौधरी चौकी प्रभारी जाखन
कॉन्स्टेबल अमित
कॉन्स्टेबल मुकेश
कॉन्स्टेबल विकास

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

HTML tutorial

Most Popular

error: Content is protected !!