बारिश अलर्ट चार दिनों तक उत्तराखंड में बरसेगे मेघा देहरादून उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी हुआ है ऐसे में पहाड़ी जिलों की यात्रा पर जाने से पहले मौसम का हाल देखकर ही घर से निकले बरसात में पहाड़ी जिलों में रास्ते बंद हो जाते है जिसके चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक बारिश अलर्ट को देखते हुए सरकारी अफसर भी अलर्ट मोड पर मौजूद है।
उत्तराखंड में बारिश से फसलों का नुकसान होने से किसानों पर सबसे अधिक मार पड़ी है सरकार नुकसान का आकलन कर रही है कई जिलों में सबसे अधिक नुकसान हरिद्वार जिले को हुआ है यहां कई गांव बाढ़ की चपेट में होने से जनजीवन खराब बताया जा रहा है ऐसे में अगले चार दिनों तक बारिश अलर्ट से हरिद्वार जिले के प्रभावित गांव सहमे हुए है।
बारिश अलर्ट चार दिनों तक उत्तराखंड में बरसेगे मेघा
प्रदेशभर में सोमवार से अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से राजमार्ग और संपर्क मार्ग बंद हो सकते हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में अल्मोड़ा में सबसे अधिक 24 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 137 फीसदी अधिक है। सबसे कम बारिश ऊधमसिंह नगर में हुई। जबकि, पूरे प्रदेश में 12.5 एमएम बारिश हुई।