उत्तराखंड में 14 अगस्त तक बारिश दून-दिल्ली राजमार्ग मोहंड मार्ग बंद दून-दिल्ली राजमार्ग पर मोहंड में वर्षा के कारण पहाड़ी से आये मलबे से सड़क धंस गई। इसके कारण राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों का संचालन रोक दिया गया है। हजारों वाहन दोनों ओर फंसे हुए। मार्ग बंद होने से देहरादून से दिल्ली, सहारनपुर, मेरठ, अम्बाला, पानीपत, शामली आदि जाने वाली रोडवेज बसें भी फंस गई हैं। आशारोड़ी में उत्तराखंड पुलिस वाहनों को वापिस देहरादून की ओर भेज रही, जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस बिहारीगढ़ से वाहनों को लौटा रही है। देहरादून आने-जाने के लिए दो वैकल्पिक मार्ग हैं, जिनमें एक सहारनपुर-बेहट-बादशाहीबाघ-दर्रारेट-धर्मावाला होते हुए है, जबकि दूसरा मार्ग वाया हरिद्वार-रुड़की से है। फिलहाल इन दोनों मार्गों पर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है।
उत्तराखंड में 14 अगस्त तक बारिश दून-दिल्ली राजमार्ग मोहंड मार्ग बंद
श्यामपुर-ऋषिकेश बायपास मार्ग पर पुलिस चौकी के पास विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। जिससे यह मार्ग अवरुद्ध हो गया। वन विभाग की टीम जब मौके पर नहीं पहुंची तो एसडीआरएफ की टीम को पेड़ को हटाने के लिए बुलाया गया है। शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे पुलिस चौकी के समीप बायपास मार्ग पर एक बड़ा पेड़ अचानक टूटकर सड़क पर गिर गया। गनीमत यह रही कि उसे वक्त यहां से कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था। रास्ता बंद होने पर यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक को मुख्य मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम पेड़ को हटाने के लिए जुटी हुई है।
चमोली जिले में बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के 29 मोटरमार्ग बंद हैं जिससे ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रो की लाइफ लाइन माने जाने वाली इन सड़कों के बंद होने से ग्रामीण मीलों पैदल चल रहे हैं।