विधानसभा सत्र 31 को तय करेगा विधानमंडल दल Uttarakhand Vidhansabha House देहरादून उत्तराखंड विधानसभा सत्र नवंबर में प्रस्तावित है ऐसे में अब विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में तय होगा कि विधानसभा सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में होगा या राजधानी देहरादून में। बैठक देहरादून विधानसभा में 31 अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे होगी।
इस संबंध में विधानसभा के प्रभारी सचिव हेम चंद्र पंत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधायी एवं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और बसपा विधानमंडल दल के नेता मोहम्मद शहजाद को बैठक की सूचना भेजी है। विधानसभा अध्यक्ष खंडूड़ी के कहा कि बैठक के संबंध में उन्होंने विधानमंडल दल के सभी नेताओं से फोन पर बातचीत की है।
उत्तराखंड विधानसभा सत्र को लेकर सियासत हमेशा गर्माती रहती है गैरसैण के नाम पर उत्तराखंड में सत्र को लेकर विपक्ष अपनी आवाज उठाता रहता है लेकिन फ़िलहाल मौसम में ठंडा तापमान गैरसैण में सत्र को अब फैसला विधानमंडल दल के सभी नेताओं की राय से तय होगा देहरादून में प्रस्तावित विधानमंडल दल के सभी नेताओं द्वारा तय किया जायेगा सत्र किस जगह किस तारीख को तय करना है