देहरादून उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का कहर मुसीबत का कारण बनाकर सामने आया है पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम बारिश के चलते बह जाने से उसमे रखा 24 लाख का कैश बह गया है हलाकि बारिश के चलते उत्तराखंड में कई ज़िलों में येल्लो अलर्ट जारी किया गया था नदी किनारे रहने वालो को पुलिस के साथ साथ लोकल सरकारी मशीनरी सुरक्षित जगह पर जाने का अलर्ट भी कर चुकी थी लेकिन बारिश ने पहाड़ पर कई रास्तो को बंद करने के साथ जनजीवन पर प्रभाव दिखाया है
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान पर भारी बारिश शुरू होने के साथ नुकसान की तस्वीरें देखि जा हैं। मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी के पुरोला में नुकसान होने से जनता को परेशानी समाने आ रही है। कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे दो ज्वैलरी की दुकानें सहित आठ दुकानें बह गई है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया की बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे।
गंगोत्री हाईवे भी भूस्खलन के कारण नेताला और पकोड़ा नाला में मलबा आने से बंद है। यमुनोत्री हाईवे खरादी क्षेत्र में खोलने के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ों यात्रियों के वाहन जगह-जगह फंसे हुए हैं। वहीं मसूरी में पांच घंटे से लगातार बारिश हो रही है। शहर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर जगह-जगह मलबा आ गया है। गज्जी बैंड के पास सड़क पर पेड़ गिर गए हैं। जिससे मार्ग बंद हैं। सड़क बंद होने की सूचना पर फायर और वन कर्मी मौके पर पहुंचे हैं। फायर और वन कर्मियों ने पेड़ काटकर सड़क से हटा दिया है। फिलहाल मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है। वहीं, भट्टा गांव के पास पेड़ और मलबा सड़क पर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है।
Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले