Homeउत्तराखंडपीऍम ड्रीम पर धामी सरकार का विजन डॉक्यूमेंट

पीऍम ड्रीम पर धामी सरकार का विजन डॉक्यूमेंट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के सामने उत्तराखंड सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखते हुए विकास का भावी एजेंडा साझा किया । नई दिल्ली स्थित भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों व उप मुख्यमंत्रियों का सम्मेलन शुरू होने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूद नेताओं को संबोधित किया और भाजपा सरकारों की प्रगति की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये “विकल्प रहित संकल्प” का मंत्र लेकर निरन्तर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के विकास में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 21 वी सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक होने के सपने को साकार करने हेतु उत्तराखण्ड @2025 एवं @2030 का दृष्टिपत्र तैयार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विजन प्लान के अन्तर्गत राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृद्धि दर के माध्यम से आगामी 05 वर्षो में दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मेलन में राज्य में किये गये विकास कार्यों व आगे के विजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी

उत्तराखंड के सीऍम पुष्कर सिंह धामी अपनी भावी योजनाओं से केंद्रीय नेतृत्व के समाने उनका ब्लू प्रिंट रखा उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार की योजनाओं पर कितना काम किया जा चूका है उसको भी रखा गया जिसमे देश भर के लिए राज्य में समान नागरिक संहिता को लेकर कमेटी का गठन कर दिया है और कमेटी की दो अहम बैठकें भी हो चुकी हैं। इसके अलावा अंतोदय परिवारों के लिए साल में तीन रसोई गैस के सिलेंडर मुफ्त देने का फैसला लागू कर चुकी है। देश भर के लिए आगामी भाजपा का एजेंडा क्या रहेगा इसको लेकर भी चर्चा सम्मेलन में होगी भाजपा की जिन राज्यों में सरकार वर्तमान समय में मौजूद है उन राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं की क्या प्रगति रिपोर्ट है उसको भी रखा गया हर राज्य में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं का लेखा जोखा पर भी प्रगति रिपोर्ट रखी गयी ।

डेली Uttarakhand Hindi News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!