जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची हुई जारी Uttarakhand Goverment Zila Prabhari List देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों को नियुक्त करते हुए विकास की गति को तेज करने का कदम उठाया है लम्बे समय से इसकी उम्मीद की जा रही थी मंगलवार को इस पर अंतिम मोहर लगाए जाने के बाद लिस्ट जारी हो गई नई सरकार जिसमे पुष्कर सिंह धामी पार्ट टू बनी तभी से लेकर जिलों में प्रभारी मंत्री की तैनाती नही होना था लेकिन अब जिला योजना की बैठकें होंगी और जिला योजना के तहत काम शुरू होंगे।
नई सरकार के गठन के बाद से ही जिला योजना की बैठकें नहीं हो पा रही थी और ना ही जिला योजना का बजट खर्च हो पा रहा था। जिसके चलते जिलों में संविदा कर्मी भी पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिल पाने से परेशान थे इसकी सबसे बड़ी वजह जिलों के प्रभारी मंत्रियों का नियुक्त नहीं होना था ज़िलों में प्रभारी मंत्री नियुक्त होने के बाद अब पुष्कर सिंह धामी सरकार का पार्ट टू ज़िलों में तेजी से विकास करता हुआ देखा जायेगा
उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार अपना दूसरा कार्यकाल शुरू कर रही है ज़िलों में विकास से लेकर अफसरों को मीटिंग में कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश सी ऍम की तरफ से दिए जा चुके है सीएम धामी ने जिलों में प्रभारी मंत्री नियुक्त कर दिए हैं शासन से नियोजन सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किए है इन मंत्रियों को इन जिलों का बनाया गया प्रभारी मन्त्री- सतपाल महाराज को हरिद्वार, प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी, गणेश जोशी को उधम सिंह नगर, धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली, सुबोध उनियाल को देहरादून, रेखा आर्य को नैनीताल और चंपावत,चंदन राम दास को पिथौरागढ़ और पौड़ी, सौरभ बहुगुणा को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है