बारिश का कहर लोगो की मौत मकान जमीदोज Uttarakhand Disaster News Update देहरादून उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है कुमायु में नुकसान होने की लगातार समाचार मिल रहे है हल्द्वानी में गोला पूल टूट जाने से आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गयी है उत्तराखंड में बारिश ने 48 घंटों से कहर मचा कर रखा है नैनीताल का संपर्क जहां टूट गया है वहीं गोला नदी उफान पर चल रही है बरसात के कारन पहाड़ी ज़िलों में राहत एवं बचाव कार्यो को तेज किया गया है।
बारिश का कहर यहाँ देखे खास वीडियो : https://www.youtube.com/watch?v=ibY9iGzB14Q
मंगलवार को गढ़वाल मण्डल में मौसम साफ बना हुआ है तो कुमायु मण्डल में लगातार बारिश का कहर जारी है अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बरसात के चलते गोला नदी उफान पर चल रही है तो वही रामगंगा नदी में पानी खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है उधम सिंह नगर में गूलरभोज डैम हरिपुरा बौर जलाशय का पानी अधिक होने कारण पानी डिस्चार्ज किया गया है जिसके कारण कई जगह पर जलभराव हो गया है।
काठगोदाम में रेलवे पटरी भी बह गई है जिसके कारण ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है कई जगह पर बरसात के कारण मकान जमींदोज हो गए हैं और कई लोगों के मरने की सूचना मिल रही है राहत एवं बचाव कार्य में जुटी टीम लगातार मौके पर काम कर रही हैं वहीं राज्य सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बरसात प्रभावित क्षेत्रों में लगातार नजर बनाए हुए हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वर्तमान हालातों पर चर्चा की है।