Homeराष्टीयउत्तराखंड डिजास्टर : अमित शाह का उत्तराखंड दौरा

उत्तराखंड डिजास्टर : अमित शाह का उत्तराखंड दौरा

उत्तराखंड डिजास्टर : अमित शाह का उत्तराखंड दौरा Uttarakhand Disaster Amit Shah Visit Uttarakhand केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार शाम उत्तराखंड आएंगे। उत्‍तराखंड में बारिश से आई आपदा की समीक्षा बैठक करने के बाद स्थिति का जायजा लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे। उत्तराखंड में बारिश की तबाही से सबसे अधिक नुकसान कुमायु मंडल में हुआ है सरकारी आँकड़े के अनुसार मंगलवार रात तक मरने वालो की संख्या 46 जबकि मिसिंग 11 लोग है।

उत्‍तराखंड में आफत की बारिश से कुमाऊं मंडल में तबाही मची। उत्तराखंड आपदा में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में बरसात के कारण मंगलवार तक ज़िलों में मरने वालो की संख्या सबसे ज्‍यादा 28 लोग नैनीताल जनपद मिसिंग पांच ,अल्मोड़ा में मरने वालो की संख्या 6 , चम्पावत में मरने वालो की संख्या 2 मिसिग 6 लोग है उधम सिंह नगर में मरने वालो की संख्या 2 है।

बारिश से काली, गोरी, सरयू, गोमती, शारदा, कोसी और गौला नदियां उफान पर हैं। कुमाऊं में छह हाईवे समेत 92 स्‍टेट हाईवे बंद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत बचाव कार्य में लगातार तीन दिनों से पीड़ितों के बीच जा रहे है कुमायु मंडल में वो प्रभावित वाली जगह पर टैक्टर में बैठ कर पहुंचे उधम सिंह नगर में बारिश के बाद कई जगह पर किसानो की फसल भी पूरी तरह खराब हुई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!