कोरोना खतरे से महरूम नहीं उत्तराखंड Uttarakhand Covid 19 Case 2022 देहरादून उत्तराखंड में कोरोना के नए मामले शनिवार को दो हज़ार से अधिक आने के साथ साथ दस लोगो की मौत हुई है राज्य में कोरोना काल में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर घर घर प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है अपने अपने प्रत्याशी की जीत को लेकर बीजेपी कांग्रेस आप सहित कुछ ज़िलों में निर्दलीय भी चुनावी ताल ठोक चुके है उत्तराखंड में शनिवार को 2490 नए सक्रमित मरीजों की संख्या सहित दस लोगो की मौत कोरोना से होने की पुष्टि राज्य के स्वस्थ विभाग ने जारी हेल्थ बुलेटिन में की है।
उत्तराखंड में जिस तेजी से सक्रमित नए मामलो की संख्या सामने आ रही है वो कही से भी चुनाव के लिहाज से सुरक्षित नहीं देखी जा रही ऐसे में डोर टू डोर प्रचार में कोविड गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा जो एक बड़े खतरे में सक्रमण होने का संकेत देता मिल रहा है शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलो से हेल्थ महकमा पहले ही सरकारी अफसरों को गाइड लाइन का पालन किये जाने के निर्देश दे चूका है।
पुलिस विभाग भी सक्रमण के मामलो को देखते हुए सावधानी पूर्वक रहने की अपील लगातार कर रहा है लेकिन इसके बाद भी राज्य में तेजी से मामले सामने आ रहे है उत्तराखंड में अभी तक करीब तीस हज़ार एक्टिव सक्रमित मामले हो चुके है राज्य में राहत वाली खबर ये भी नज़र आ रही है सक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से ठीक भी हो रही है लेकिन बाज़ारो में जिस तरह से मास्क को लगाए बिना लोग घूम रहे है वो बड़ा खतरा भी देखा जा रहा है।