उत्तराखंड का 12 सीऍम 21 को शपथ Uttarakhand Cm Oth 21 march 2022 देहरादून उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री का ताज किसके सर पर सजेगा इसको लेकर दिल्ली देहरादून सहित उत्तराखंड में खबर पर सबकी नजरें लगी हुई है दिल्ली से बीजेपी हाईकमान नेताओं ने उत्तराखंड के कई विधायकों सांसदों से मिलकर उत्तराखंड की सियासत का सेनापति बनाये जाने का फीडबैक लिया है 20 मार्च को सी ऍम के नाम पर राजनाथ सिंह देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होने का बड़ा मोहर लगेगी बीजेपी हमेशा मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सरप्राइज देती आई है इस बार संघ की पाठशाला का विद्यार्थी उत्तराखंड का 12 सी ऍम बनेगा
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा विधायकों सांसदों के नाम को लेकर पूरी हो चुकी है अब फैसला बड़े दरबार से होना तय है लेकिन सवाल ये भी उठ रहा है अभी तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकेले में उत्तराखंड के किसी भी नेता से कोई मुलाकात नहीं की है जिसका मतलब साफ है उत्तराखंड का नया सी ऍम चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसदं वाला रहने वाला है होली के बाद बीस मार्च को इस नाम का खुलासा होगा
उत्तराखंड में कुमायु मंडल एक बार फिर से सी ऍम का गवाह बनेगा बीजेपी को कुमायु मंडल की 29 सीट में से 18 सीट मिली है जबकि गढ़वाल मंडल 41 सीट में से 29 सीट बीजेपी के पास मौजूद है ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड में सी ऍम के नाम को लेकर बीस मार्च को चुने हुए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करेगी विधानसभा में विधायकों को शपथ प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत दिलवाएंगे इसके बाद बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक रखी गयी है
उत्तराखंड के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम सहित बीजेपी के सांसद विधायकों को बुलाया गया है विधानमण्डल दल की बैठक में बीजेपी की तरफ से संघ की पृष्ट्भूमि वाले नेता का नाम विधानमंडल के समाने रखा जायेगा जिस पर बीजेपी विधायक अपनी मोहर लगाएंगे 21 मार्च को उत्तराखंड के 12 सी ऍम के रूप में शपथ ग्रहण समारोह भव्य दिव्य रूप से मनाया जायेगा उत्तराखंड बीजेपी ने शपथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है