Friday, July 18, 2025
spot_imgspot_img
HomeDehardunआपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर 25 जून को मुख्यमंत्री आवास में राज्य...

आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर 25 जून को मुख्यमंत्री आवास में राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम, लोकतंत्र सेनानियों को किया जाएगा सम्मानित

आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर 25 जून को मुख्यमंत्री आवास में राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम, लोकतंत्र सेनानियों को किया जाएगा सम्मानित

देश में 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर उत्तराखंड में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कड़ी में बुधवार, 25 जून को मुख्यमंत्री आवास में एक राज्य स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस अवसर पर आपातकाल के दौरान मीसा और डी.आई.आर. में निरुद्ध रहे राज्य के लोकतंत्र सेनानियों तथा दिवंगत सेनानियों के जीवनसाथियों को सम्मानित करेंगे। साथ ही, आपातकाल के उस दौर के अनुभव साझा किए जाएंगे।

इस मौके पर प्रदेश के सभी जिलों में जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और 50 स्थानों पर आपातकाल से जुड़ी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गृह विभाग की अपर सचिव श्रीमती निवेदिता कुकरेती की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों और जिलाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में यह भी तय किया गया कि लोकतंत्र सेनानियों और दिवंगत सेनानियों के परिजनों को जिलाधिकारियों के माध्यम से ससम्मान आमंत्रित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments