Uttarakhand Board Exam Result 2023: 10वीं-12वीं का रिजल्ट
उत्तराखंड में 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी इसमें हाईस्कूल में एक लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। उत्तराखंड में बोर्ड रिजल्ट का लम्बे समय से इंतज़ार खत्म होने के बाद बोर्ड परिणाम आ रहे है।
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट परिणाम के लिए थोड़ी देर में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत देहरादून के शिक्षा निदेशालय पहुंच रहे है यही से वो बोर्ड रिजल्ट जारी करेंगे रामनगर से शिक्षा विभाग के अधिकारी निदेशालय पहुंच गए है उत्तराखंड शिक्षा विभाग के बोर्ड में लड़कियों के प्रतिशत का परिणाम बेहतर होने की उम्मीद है।
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट बृहस्पतिवार को जारी हो रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत 11 बजे परीक्षाफल जारी करेंगे । बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एकसाथ घोषित होगा।