उत्तराखंड में सड़के नहीं हुई गड्ढा मुक्त सीऍम धामी के आदेश हवा में उड़ाते अफसर
उत्तराखंड में राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश के बाद भी सडको के गड्ढे मुक्त उत्तराखंड की सड़को को किये जाने में अफसरों की लापरवाही कहे या फिर सरकार के आदेशों की अवहेलना सदन में सरकार का जवाब तो कुछ ऐसा ही मिलता दिखा है उत्तराखंड में सड़के नहीं हुई गड्ढा मुक्त सीऍम धामी के आदेश हवा में उड़ाते अफसर कुछ ऐसी ही तस्वीर सदन में पेश कर रहे है
उत्तराखंड के मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देशों को अफसरों के लिए कोई मायने नहीं रखते सडको को गड्ढा मुक्त किये जाने का टाइम फरवरी महीने में पूरा होने के बाद भी मार्च महीने तक उत्तराखंड की सड़को को गड्डा मुक्त नहीं किया जा सका है
खबरों के अनुसार कुछ ऐसे आदेश देते हुए राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा था सीएम पुष्कर सिंह धामी सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में सड़कों के गड्ढों को लेकर नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि मैं आज खटीमा से हल्द्वानी तक सड़क मार्ग से आया हूं। जगह-जगह गड्ढों से जूझना पड़ा। मुख्यमंत्री ने अफसरों से दो टूक कहा कि उनके अगले दौरे से पहले सड़कें गड्ढामुक्त नहीं की गईं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने सदन में अवगत कराया कि प्रदेश में 659 सड़कें गड्ढों के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसमें 3086 किमी. लंबी सड़कों पर पेचवर्क किया जाना था। फरवरी तक 911 किमी. सड़कों पर पेचवर्क किया गया, जबकि 2175 किमी. सड़क पर इसी माह पेचवर्क का लक्ष्य रखा गया।
विधायक वीरेंद्र कुमार के प्रश्न के जवाब में महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। इस पर विभाग ने चार महीने में 911 किमी. सड़कों पर पेचवर्क किया है। शेष 2175 सड़कों को इस माह मार्च तक पूरा किया जाएगा। इसके लिए ठेकेदारों के साथ अनुबंध किया गया है।