धामी के गण में बजरंगी का डोर टू डोर प्रचार Uttarakhand Assembly Election 2022 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा खटीमा में हेमंत बिष्ट बजरंगी ने घर-घर जाकर चुनावी अभियान के माध्यम से डोर टू डोर प्रचार करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है खटीमा विधानसभा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सबसे हॉट सीट में शुमार है ऐसे में पुष्कर सिंह धामी के तमाम समर्थक जीत दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं हेमंत बजरंगी श्रीपुर बीछवा खटीमा विधानसभा क्षेत्र के तमाम इलाकों में डेरा डालते हुए चुनावी समीकरण को पक्ष में करने के लिए राजनैतिक बैटिंग कर रहे है
खटीमा विधानसभा सीट पर डोर टू डोर प्रचार अभियान में भारतीय जनता पार्टी में अपनी बढ़त को बरकरार रखा है वही दूसरे विपक्षी दल भी डोर टू डोर प्रचार के माध्यम से अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की कोशिश में जुटे हुए हैं लेकिन अगर बूथ स्तर पर भाजपा के चुनाव अभियान को देखा जाए तो इसमें भाजपा आगे निकल गई है डोर टू डोर प्रचार के माध्यम से चुनावी माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा के तमाम नेता चुनाव में जुटे हुए हैं हेमंत बिष्ट ने बताया कि खटीमा में विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए हर घर में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच के साथ-साथ जनता को भी सरकार के विकास कार्यों की उपलब्धियां बताई जा रही हैं
जनता पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर 2022 के विधानसभा चुनाव में मतदान करेगी ऐसा उनको भरोसा है बीजेपी घर-घर जाकर हर मतदाता के पास पहुंचने की कोशिश कर रही है खटीमा विधानसभा सीट उत्तराखंड की सबसे हॉट सीट में शामिल है यहां से राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी बिसात पर अपनी राजनैतिक पारी खेल रहे है चुनावी बयार में खटीमा राजनैतिक रूप से अपनी विकास यात्रा को आगे ले जाने के रूप में देख रहा है