12 मुख्यमंत्री शपथ काउंटडाउन शुरू Uttarakhand 12 Cm Oth Program Time देहरादून उत्तराखंड की पाचंवी निर्वाचित विधानसभा का 12 मुख्यमंत्री कौन होगा इस रहस्य से पर्दा बीस मार्च को उठेगा बीजेपी विधानमंडल की बैठक देहरादून में बुलाई गई है गढ़वाल मंडल में होली 18 मार्च को ख़त्म होने के कारन बीजेपी विधायकों का देहरादून आना शुरू हो चूका है जबकि दूर दराज वाले बीजेपी विधायक बीस मार्च को देहरादून आएंगे कुमायु मंडल में 19 को होली का त्यौहार मनाया जा रहा है यहाँ से बीजेपी विधायक बीस मार्च को देहरादून जाएंगे
उत्तराखंड की पाचंवी निर्वाचित विधानसभा का 12 मुख्यमंत्री 21 मार्च को शपथ ले सकता है ऐसी संभावना है 23 मार्च तक उत्तराखंड में नयी सरकार का गठन किया जाना है यही नहीं उत्तराखंड में सरकार अपना बजट पेश करेगी इसके लिए सबसे पहली कैबिनेट बैठक में बजट को लेकर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है उत्तराखंड सरकार के पास अप्रेल महीने से बजट मौजूद नहीं रहेगा इसको देखते हुए उत्तराखंड सरकार मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में पहला पांच दिवस का विधानसभा सत्र भी करेगी
उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों की जीत कर सख्या 47 है जो बहुमत का दो तिहाई आकड़ा है पुष्कर सिंह धामी की खटीमा से चुनाव हार के बाद से लगातार फिर से धामी को सी ऍम बनाये जाने की डिमांड बनी हुई है ऐसे में फैसला बीजेपी के हाईकमान को लेना है क्या वो पांच सालो के लिए एक मजबूत सी ऍम देकर उत्तराखंड में अपना 2024 का विजन पूरा करने की तरफ बढ़ेगी उत्तराखंड बीजेपी ने सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है प्रदेश भर के बीजेपी नेताओं के साथ साथ केंद्र सहित राज्यों के सी ऍम भी उत्तराखंड सरकार के शपथ समोराह का हिस्सा बनेगे