उत्तराखंड का 12सीऍम कौन भाजपा शपथ तैयारी में जुटी Uttarakhand 12 Cm Name Oth Time देहरादून उत्तराखंड में रविवार को प्रस्तावित विधानमंडल बैठक में बीजेपी ने परिवर्तन किया है बीस मार्च को देहरादून में होने वाली बैठक अब 21 मार्च को हो सकती है सी ऍम सहित कैबिनेट मंत्रियो का शपथ कार्यक्रम भी 22 या 23 मार्च को होने का अनुमान जगाया जा रहा है उत्तराखंड में बीजेपी को विधानसभा चुनाव 2022 में 47 सीट जीताकर जनता ने दूसरी बार सत्ता की कुर्सी पर बैठाया है दो तिहाई बहुमत के बूते पहली बार बीजेपी सरकार उत्तराखंड में सत्ता की कुर्सी पर विराजमान हुई है
उत्तराखंड की पांचवी निर्वाचित विधानसभा का 12 सी ऍम कौन होगा इसको लेकर दिल्ली भाजपा पर सबकी नज़र बनी हुई है पुष्कर सिंह धामी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बूते राज्य में भाजपा को दो तिहाई बहुमत से जीत मिली है धामी को सी ऍम बनाये जाने के लिए कई विधायक अपनी सीट छोड़ने को तैयार है फैसला अब बीजेपी हाईकमान ने लेना है उत्तराखंड में बीजेपी के कई नेता विधायक को सी ऍम बनाये जाने के लिए लॉबिंग में जुटे हुए है जिसके कारण अभी तक फैसला सी ऍम को लेकर नहीं हो पाया है
उत्तराखंड बीजेपी के शपथ समारोह को भव्य दिव्य बनाये जाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथ के लिए इंतजाम किये जा रहे है भाजपा राज्यों से कई सी ऍम सहित बड़े नेता उत्तराखंड आएंगे बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्टीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल होने वाले है उत्तराखंड बीजेपी ने शपथ में आने वाले बीजेपी नेताओं के साथ उत्तराखंड के बीजेपी नेताओं को जिम्मेदारी देकर तैयारी में लगा दिया है माना जा रहा है शपथ 22 या 23 मार्च को होनी तय है