Homeउत्तराखंडजिंदगी बचाने की जंग टनल में कैद लोगो के हौसले को सलाम

जिंदगी बचाने की जंग टनल में कैद लोगो के हौसले को सलाम

देहरादून उत्तरकाशी टनल में एक सप्ताह से जिंदगी की जंग लड़ रहे 41 लोगो का हौसला बरक़रार है ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अफसरों की टीम के साथ लगातार मॉनिटरिंग करते हुए टनल में कैद मजदूरों सहित 41 लोगो को सुरक्षित बहार लाने की मुहीम पर अडिग है जिंदगी बचाने की जंग हौसले को सलाम

अफसरों की टीम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हौसले को बढ़ाती हुए नज़र आ रही है जिंदगी बचाये जाने के लिए एक सप्ताह से टनल में फसें लोगो को बचाये जाने में हर कोशिश को अंजाम दिया जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मामले पर दिन रात नज़र बनाकर फीडबैक ले रहे है शनिवार को टनल में लोगो को बचाये जाने में कोशिश तेज हुई है ऐसे में एक सप्ताह से अधिक समय में लोगो के जीवन पर भी खतरा मंडराने लगा है जो चिंता का कारण है जल्द टनल से लोगो को बहार लाने का परिजनो के बीच भी इंतज़ार देखा जा रहा है

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में तकरीबन 41 मजदूर फंसे हैं। मजदूरों को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन आज सातवें दिन भी जारी है

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर अधिकारियों के साथ टनल में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधाओं से निपटने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल सिलक्यारा पहुंचे हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड की ऑस्ट्रेलिया की कंसल्टेंसी कंपनी के विशेषज्ञ उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं। वहीं इंदौर से एयरलिफ्ट कर मंगवाई गई मशीन देर रात जौलीग्रांट एयरपोर्ट से चली। मशीन के पार्ट्स कंडीसौड़ पहुंच गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!