HomeदेहरादूनUksssc Exam एसटीएफ खुलासा 164 नंबर रैंक वाले तुषार चौहान की कहानी

Uksssc Exam एसटीएफ खुलासा 164 नंबर रैंक वाले तुषार चौहान की कहानी

देहरादून लाखो बेरोजगार के साथ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में पास होने के लिए पेपर को सॉल्व किया गया था परीक्षा में पास हुए तुषार चौहान को पुलिस ने पकड़ा लिया है जिसके खुलासे के बाद सवाल उठ खड़ा हुआ है आखिर परीक्षा पास करने वालो में सही कौन है गलत कौन पुलिस अभी तक इस कड़ी को खंगाला रही है उत्तरकाशी ज़िले में परीक्षा पास करने वालो की सख्या करीब 80 से अधिक बताई जा रही है हलाकि अभी आधिकारिक रूप से ये नहीं कहा जा सकता परीक्षा पास करने में क्या भूमिका रही होगी कई राजनैतिक लोगो की मिलीभगत का अंदेशा भी पुलिस को इस भर्ती परीक्षा में चल रहा है खबर है एस0टी0एफ० बड़ा धमाका इस मामले को लेकर कर सकती है

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा माह दिसम्बर 2021 में आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में हुई धाॅधली के परिप्रेक्ष्य में जनपद देहरादून के थाना रायपुर पर पंजीकृृत मु0अ0स0 289/22 धारा 420/467/468/471/34 भा0द0वि0 की विवेचना एस0टी0एफ0 द्वारा सम्पादित की जा रही है। एस0टी0एफ0 द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान प्रश्न पत्र आउट कराने की मिलीभगत में वर्तमान तक कुल 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें से साक्ष्यो के आधार पर 04 सरकारी कर्मचारियों एवं 03 संविदा पर नौकरी करने वाले कर्मचारियों को भी मिलीभगत के आरोप में गिरफ्तार किया चुका है इसी क्रम में एस0टी0एफ कार्यालय में पुनः पूछताछ हेतु बुलाये गये तुषार चैहान को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

मनोज जोशी (कोर्ट कर्मचारी) उधमसिंहनगर द्वारा तुषार चैहान पुत्र स्व विरेन्द्र सिंह नि0 कासमपुर, थाना जसपुर उधमसिंहनगर को पेपर उपलब्ध कराया तथा उसके साथ मिलकर रामनगर के रिजॉर्ट में परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र को 3-4 अन्य अभ्यार्थियों को पेपर साल्व कराया गया। तुषार चैहान ने स्वॅय तो उक्त प्रश्न पत्र की नकल कर परीक्षा दी गई साथ ही साथ मनोज जोशी के साथ मिलकर अन्य परीक्षार्थियों को नकल कराई गई। अभियुक्त तुषार चौहान के संपर्क अन्य से जुड़ने की भी प्रबल संभावना प्रतीत होती है जिसके कहने पर उपरोक्त को परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया हो तुषार चौहान की परीक्षा में रैंक 164 आई थी जो जांच में पहले ही शक के चलते पुलिस की राडार पर थी

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले  

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!