उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में इस बार भी लड़कियों के बाजी मारकर लडको को पीछे किया है हाई स्कूल बोर्ड रिजल्ट परिणाम में लडको से आगे लड़कियां रही तो वही इंटर बोर्ड में भी लड़कियों ने बाजी मारकर लड़कों को पीछे किया है
हरिद्वार की सरस्वती विद्या मंदिर भेल सेक्टर-2 की कशिश कांडपाल ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में हरिद्वार जिला टॉप किया है। प्रदेश के पहले पांच टॉपर में भी उन्होंने पांचवां स्थान प्राप्त किया है। कशिश ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।