टीवी पत्रकार को पीटा फिर अंगूठा चबा लिया गिरफ्तार टीवी पत्रकार की पिटाई के बाद उसका अंगूठा चबा लेने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मुजाफरनगर में घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी मोहल्ले की बताई जा रही है विवाद गाड़ी को साइड लगाने को लेकर हुआ था पत्रकार को घर जाते समय जमकर पिटाई करने के बाद सोनू ने अंगूठा तक चबा लिया
पत्रकार की पिटाई के बाद उसको गंभीर चोटें आई है जिसको अस्तपाल में भर्ती करवाया गया है क्या था पूरा मामला कुछ ऐसे हुआ था विवाद घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के पंचमुखी मोहल्ले में घटी बाइक सवार टीवी पत्रकार अक्षय ठाकुर को सोनू नामक कार सवार ने जमकर पीट दिया पत्रकार के सिर में कार की चाभी से अंधाधुंध वार किए इसके बाद आरोपी ने उनका अंगूठा ही चबा लिया बताया जा रहा है कि कार की साइड लगने पर दोनों में मामूली विवाद हुआ था, बाद में बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ी की कार सवार बाइक सवार से हाथापाई पर उतर गया और पीट डाला
सीओ व्योम बिंदल का कहना है कि, “थाना कोतवाली नगर में एक सूचना प्राप्त हुई की भगत सिंह रोड के पास एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है इसमें बाइक सवार अक्षय ठाकुर और कार सवार सोनू में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, कार सवार ने अक्षय ठाकुर के साथ मारपीट की है पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही गाड़ी चालक को हिरासत में लिया है