टिहरी लोकसभा सीएम पुष्कर ने जाना हकीकत का ग्राउंड जीरो
देहरादून उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा में आने वाली विधानसभा सीटों पर सरकार के कामकाज और केंद्र सरकार की योजनाएं जनता के बीच क्या असर दिखा पाई है इसकी हकीकत राज्य के मुखिया ने अफसरों के साथ विधायकों संग परखी है हकीकत में कई जगह पर सरकार की योजनाएं जनता तक लाभ नही दिला पाए है जो सरकार के लिए चिंता का कारण बन गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र में पढ़ने वाली विधानसभाओं की समीक्षा बैठक अफसरों के साथ विधायकों की मौजूदगी में की तो कई ऐसी बातें भी सामने आई कि अफसर विधायकों की बातों को नहीं सुनते साथ ही विकास कार्यों की बातें जनता तक नहीं पहुंच रही हैं ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए अफसरों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वह जनता की समस्याओं का निदान नियत समय में करते हुए पब्लिक को अच्छी डिलीवरी देने का काम करें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधान सभा क्षेत्र पुरोला, गंगोत्री, घनसाली, टिहरी, धनौल्टी, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर, राजपुर, देहरादून कैंट एवं मसूरी में गतिमान एवं लम्बित कार्यों / विकासपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई विकास योजनाएं जो लंबित है उनको समय से पूरा किए जाने के निर्देश अफसरों को दिए है।