Homeचम्पावतसीएम पुष्कर की विधानसभा के टनकपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट

सीएम पुष्कर की विधानसभा के टनकपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट

हिमालयन कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 30 से टनकपुर चंपावत में शुरू हो रहा है फुटबाल में उत्तराखंड के अंदर कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो अपने हुनर का जलवा दिखाने को बेताब है सी एम पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चपावत के टनकपुर से मैच शुरू किया जा रहा है हिमालयी राज्यों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की फुटबॉल टीमें दमखम दिखाने को तैयार है

फुटबाल खिलाड़ी के रूप में देवेंद्र बिष्ट अपने जुनून को लगातार कायम रखे हुए हैं फुटबॉल खिलाड़ियों को लेकर उत्तराखंड में लंबे समय से वह टीमों को प्रोत्साहित करते रहे हैं वर्तमान में वह फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए उत्तराखंड में माहौल तैयार कर रहे हैं इतना बड़ा आयोजन उत्तराखंड में हो रहा है शायद ही किसी ने सोचा होगा लेकिन यह देवेंद्र बिष्ट का जुनून ही है जो फुटबॉल के प्रति उनको आयोजन करने के लिए प्रेरित करता रहता है

देहरादून उत्तराखंड में हिमलायी राज्यों के साथ अर्द्धसैनिक बलों की फुटबॉल टीमों का जमावड़ा लगने जा रहा है। मौका होगा प्रथम हिमालयन कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का। 30 अक्तूबर से शुरू हो रहे फुटबॉल के इस महाकुंभ का आयोजन देहरादून सहित चार जनपदों में होगा। टूर्नामेंट का आगाज स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर, जनपद चंपावत में होगा।

लंबे समय बाद उत्तराखंड खासकर देहरादून में फुटबॉल का बड़ा आयोजन देखेन को मिलेगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर सुभाष अरोड़ा व देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हिमलायी राज्यों में पर्यावरण संरक्षण व फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार इस टूर्नामेंट की शुरूआत की जा रही है। उन्होंने बताया यह टूर्नामेंट ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन व उत्तराखंड स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्ध है। बताया कि लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में होगा। पहले चरण में स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार, एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर व स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में लीग मुकाबले खेले जाएंगे। नॉकआउट राउंड के क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल और फाइनल मैच देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में आयोजित होंगे। टीमों का चार पूल में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट 30 अक्तूबर से सात नवम्बर तक चलेगा। पहली बार किसी फुटबॉल टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग दूरदर्शन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक व यूट्यूब पर दिखाने के साथ ही रेड एफएम व ओहो रेडियो पर सुनी जा सकती है। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा, जिसमें लोककलाकार गढ़वाली-कुमाऊंनी नृत्य व गीत प्रस्तुत करेंगे।

ये हैं टीमें

पूल ए: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम एचएम स्पोर्टिंग क्लब

पूल बी: अपुयेमी एफसी नागालैंड, असम राइफल्स, गढ़वाल हीरोज

पूल सी: जम्मू-कश्मीर, खाड़ हिमाचल प्रदेश, गढ़वाल राइफल्स

पूल डी: सीआरपीएफ, कंचनजंगा एफसी, लद्दाख

टूर्नामेंट में यह रहेगा खास

विजेता- पांच लाख रुपये व ट्रॉफी

उपविजेता-तीन लाख रुपये व ट्रॉफी

फर्स्ट रनर अप: एक लाख रुपये

फाइनलिस्ट टीम: 40 हजार रुपये (मैच फीस)

सेमीफाइनलिस्ट टीम: 30 हजार रुपये प्रत्येक (मैच फीस)

क्वार्टरफाइनलिस्ट टीम: 20 हजार रुपये प्रत्येक (मैच फीस)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!