देहरादून STF देहरादून उत्तराखण्ड ने देहरादून में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे कॉल सैन्टरो पर बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर वन विहार के एक मकान में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर raid करते हुए फर्जी कॉल सेण्टर का भंडाफोड़ करते हुए 1 पुरुष व 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई दोनों लड़कियाँ देहरादून जबकि लड़का धामपुर का रहने वाला है STF देहरादून को मौके से 11 मोबाइल फोन, 01 laptop, 10 debit card, 12260 रुपये नगद तथा 12 रजिस्टर जिसमें सैकड़ों लोगों के मोबाइल नंबर जिनको mobile tower लगाने व loan दिलाने के नाम पर ठगी की जाती थीं बरामद करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
देहरादून में रहकर ये कई लोगो को अभी तक चूना लगा चूके थे पुलिस के पकडे गए लोगो के पास से कई अहम् जानकारी भी मिली है शिव मंदिर के पास वन विहार शिमला बाई पास रोड थाना पटेल नगर से तीन लोगो को पकड़ते हुए पुलिस अभी कई बड़े खुलासे होने का अंदेशा जता रही है पुलिस ने जिनको पकड़ा उनमे ऋषि पाल पुत्र हेतराम निवासी- शेखान, कस्बा- नहटौर, तo- धामपुर बिजनौर उ0प्र0, उम्र 32 वर्ष,आफरिन उर्फ अलविरा खान पुत्री फुरकान अहमद निवासी – शिव मंदिर के पास वन विहार शिमला बाई पास रोड थाना पटेल नगर, उम्र 22 वर्ष, समायरा उर्फ इकरा परवीन पुत्री शाहिद अली निवासी- 72 A/2 मुस्लिम कालोनी सहारनपुर चौक, थाना-कोतवाली नगर, उम्र 22 वर्ष है
डेली Uttarakhand Hindi News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले