Homeउत्तराखंडएसटीएफ ने तोड़ डाली हाकम की अकड़ हथकड़ियां कर रही कई का...

एसटीएफ ने तोड़ डाली हाकम की अकड़ हथकड़ियां कर रही कई का इंतजार

Ukssscपेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आखिरकार 22 दिन बाद नकल का गढ़ मोरी के दुर्ग की दीवार तोड़कर वो अकड़ खत्म कर दी है जो थाईलैंड में बैठ कर एक राजनेता करीबी के माध्यम से मामले में दवाब बनाने की कोशिश की थी। विदेश में शरण लेने वाला जिला पंचायत सदस्य भी पकड़ में आ गया और एक शिक्षक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा अभी कई और ऐसे हाथ हैं, जिन पर हथकड़ियां कसने वाली हैं। इसकी जद में अभी और भी सफेदपोश आएंगे।

प्राथमिक जांच के बाद जब मुकदमा दर्ज हुआ तो एक सप्ताह के भीतर ही उत्तरकाशी जिले के मोरी का नाम सामने आ गया था। यहां जब जांच हुई तो पता चला कि हर गली-मोहल्ले का युवा मेरिट में नाम दर्ज कराए बैठा है। एसटीएफ को शक हुआ तो गिरफ्तार हुए आरोपियों ने मोरी के कई नकल माफिया के नाम गिना दिए। पता चला कि यहां 80 से ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनमें से ज्यादातर ने नकल की है और नकल कराने वालों में एक जनप्रतिनिधि भी शामिल है।

यह नाम था हाकम सिंह रावत का। पता चला कि वह विदेश भाग गया है। एसटीएफ उसका इंतजार कर रही थी कि शनिवार को मोरी क्षेत्र में ही तैनात एक व्यायाम शिक्षक गिरफ्त में आने के बाद पुलिस के पास कई ऐसे राज सामने आ गए थे। उससे पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। इनकी कड़ियां जोड़ते हुए एसटीएफ आगे बढ़ रही है। एक महिला जनप्रतिनिधि का नाम भी सामने आया था। बताया जा रहा है कि अब इस महिला जनप्रतिनिधि की बारी है। इसके अलावा कई और ग्रामीण इलाकों के जनप्रतिनिधियों तक एसटीएफ पहुंच सकती है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

error: Content is protected !!