एसएसपी ने किए तबादले चौकी इंचार्ज हटाए
देहरादून जिले के एसएसपी दिलीप कुंवर ने 13 सब इंस्पेक्टर को तबादला करते हुए नए थानों से लेकर चौकी में भेजा है कुछ को चौकी से हटाया गया है जिनकी जगह पर नए सब इंस्पेक्टर पोस्टिंग किए गए है.
जिले के एसएसपी देहरादून जिले में अपनी ज्वाइनिंग से लेकर अब तक तबादला करने वाले आईपीएस पुलिस अफसर के रूप में देखे जा रहे है देहरादून में आईएसबीटी चौकी इंचार्ज आईटी पार्क सहित दूसरी चौकी से भी तबादले किए गए है जबकि पुलिस लाइन से थानों में पोस्टिंग मिली है.