देहरादून जिले के एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) IPS दलीप सिंह कुंवर ने वीरवार देर रात देहरादून ज़िले में दरोगा ओर इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। तबादला लिस्ट में 13 इंस्पेक्टर व 16 दरोगा शामिल हैं। पटेलनगर, कैंट,नेहरु कॉलोनी, मसूरी, विकासनगर, डोईवाला बसंत विहार सहित सात थानों के इंचार्च बदले गए हैं। कुछ समय से देहरादून ज़िले के पुलिस कप्तान लगातार ट्रांसफर को लेकर सक्रिय है वो लगातार पुलिस वर्क कल्चर को बदले जाने के लिए अपनी मुहिम में जुटे हुए है
मंसूरी थाने का जिम्मा दिग्पाल सिंह कोहली, सूर्यभूषण नेगी कोतवाली पटेलनगर, कैंट थाना राजेंद्र सिंह रावत, विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट डोईवाला राजेश शाह,बसंत विहार होशियार सिंह पंखोली को बनाया गया है इसके अलावा पांच चौकी इंचार्ज बदले गए हैं। देहरादून शहर की चौकी धारा की कमान सुभाष जखमोला को मिली है जबकि isbt चौकी लोकेन्द्र बहुगुणा,जोगी वाला पंकज तिवारी,नया गांव नरेंद्र पुरी,सर्किट हाउस मयंक तिवारी,हर्बटपुर वैभव गुप्ता,करनपुर विनय शर्मा,हाथीबड़कला हर्ष अरोरा,कुल्हाल संदीप रावत,मयूर विहार गिरीश चंद को भेजा गया है