spot_img
Sunday, June 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउधम सिंह नगरयूनैक्स सैलून मसाज सेंटर पुलिस का छापा हुआ खुलासा

यूनैक्स सैलून मसाज सेंटर पुलिस का छापा हुआ खुलासा

उधमसिंहनगर पुलिस को मिली सफलता, देह व्यापार गिरोह का किया पर्दाफाश 03 महिलाओं सहित 01 युवक गिरफ्तार। यूनैक्स सैलून मसाज सेंटर में लंबे समय से स्पा की आड़ में लड़कियों से गलत काम करवाया जा रहा था पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कैसे स्पा में आने वाले कस्टमर के साथ क्या क्या करना है ये सब स्पा चला रही मालकिन तय किया करती थी

आपको बता दे उत्तराखंड में स्पा के अंदर बंद कमरों में एक्स्ट्रा सर्विस से लेकर हर तरह की मसाज उपलब्ध रहती है जिसके अलग अलग रेट तय होते है स्पा में आने वाले रूटीन कस्टमर को स्पा संचालक हर तरह की सर्विस उपलब्ध करवाते है सूत्रों के हवाले से ये खबर भड़ास फॉर इंडिया को पता चली है सवाल ये भी उठ रहा है अगर स्पा में काम करने वाली लड़कियों के पास मसाज करने के लिए थेरिपी का प्रमाण पत्र नही होता तो कैसे स्पा में लड़कियों से काम करवाया जाता है यही नहीं अगर स्पा सेंटर लीगल है तो पुलिस अपने अपने जिलों में लीगल स्पा सेंटर के अलावा ऐसे स्पा सेंटर को बंद क्यों नही करती जो गलत तरह से अपने यहां लडकियो से दूसरे काम करवा कर सैक्स रैकेट की तरह दुकानों को चला रहे है.

आज खबर उधम सिंह नगर से जुड़ी हुई सामने आ रही है मीडिया को प्रेस नोट के माध्यम खुलासा करते हुए पुलिस ने स्पा सैंटर की आड़ में कैसे लड़कियों से गलत काम करवाया जा रहा था मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु ए. एच.टी. यू टीम को जनपद में चल रहे अनैतिक व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक अपराध उधमसिंह नगर व पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन के निर्देशन में निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ऊधमसिंह नगर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है ।

दिनांक 30/09/2022 को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी ए. एच.टी.यू. उधमसिंह नगर टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सिविल लाईन रुद्रपुर में स्थित यूनैक्स सैलून मसाज सैन्टर में छापे मारी की गई तो मसाज सेन्टर के owner सहित 02 युवक व 06 युवतियां अनैतिक कार्य करते हुए पाये गये। छापामारी के दौरान मौके से एक युवक मौका पाकर फरार हो गया। मौके से मसाज सेन्टर के कमरों व डस्टबिनों में काफी आपत्तिजनक सामग्री पाई गई तथा मसाज सेन्टर के कस्टमर इन्ट्री रजिस्टर में किसी कस्टमर का नाम अंकित नहीं पाया गया और न ही मसाज सेन्टर में कार्यरत युवतियों के कोई पुलिस सत्यापन व मसाज थैरेपिस्ट के डिप्लोमा तथा रजिस्ट्रेशन पाया गया।

चैकिंग के दौरान तीन युवतियों द्वारा बताया गया कि वह काफी गरीब व बेसहारा है। जिस कारण पैसों के लिए मसाज सेन्टर में काम कर रही है। मसाज स्पा सेन्टर की owner द्वारा उन्हें कोई सैलरी नहीं दी जाती है जबरदस्ती कस्टमरों के साथ अनैतिक कार्य कर पैसे कमाने हेतू कहा जाता है। मना करने पर मसाज सेन्टर से निकाल देने की धमकी दी जाती है। जिनमें से एक युवती ने खुद को फरीदाबाद हरियाणा का निवासी व माता पिता की मृत्यु होना दूसरी व तीसरी युवती द्वारा काफी गरीब व खुद को दक्षिण दिल्ली व नेपाल का होना बताया गया।

उक्त युवतियों की मजबूरी का फायदा उठाकर मसाज सेन्टर की owner व अन्य अभियुक्तों द्वारा उक्त युवतियों को नेपाल, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा से लाकर मसाज सेन्टर की आड में अनैतिक कार्य करते पाये जाने पर मसाज सेन्टर की owner सहित कुल चार युवक युवतियों को गिरफ्तार किया जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में एफ0आई0आर0 नम्बर 643/2022 धारा 370 भादवि व धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 1956 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामद माल

04 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के ।
01 ए.टी.एम कार्ड,
02 पेन कार्ड,
02 आधार कार्ड
कुल नकद 4,600 रुपये
अन्य अनैतिक व्यापार में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामग्री ।

गिरफ्तार अभियुक्त —
1. दीप्ती सिंह उर्फ प्रीती पत्नी ओमकार सिंह निवासी वार्ड नं0-01 ट्रांजिट कैम्प हाल नि० आ० विo निकट शिव शक्ति मंदिर उम्र 36 वर्ष (woner मसाज सेन्टर )
2. पूजा उर्फ निशा पत्नी हरिओम नि0 गली नं0- 03 हनुमाननगर फरीदाबाद हरियाणा हाल नि0 बालाजी द्वार निकट घास मण्डी रुद्रपुर जनपद ऊ० सिंह नगर उम्र 38 वर्ष
3. सोनिया बाल्मिकी उर्फ दुबे पत्नी सुशील बाल्मिकी उर्फ दुबें नि0 52/91 अरादक नगर झिलमिल ईस्ट दिल्ली हाल इन्द्रा चौक गली नं0 -01 रुद्रपुर जिला ऊ० सिंह नगर उम्र 27 वर्ष
4. रोहित छाबडा पुत्र ओमप्रकाश छाबडा नि० इन्द्रा कालौनी गली नं0 03 रुद्रपुर जनपद – ऊ० सिंह नगर उम्र 28 वर्ष
5 आकाश पुत्र प्रभु दयाल नि0 ग्राम सुखदास पुर नवदिया पिपरिया संतोष पीलीभीत उ० प्र० ( मौके से फरार अभियुक्त संचालक) तथा
6 रेस्क्यू की गई 03 युवतियां

 

Uttarakhand News उत्तराखंड हिंदी न्यूज़ के लिए हमारे वेब पोर्टल भड़ास फॉर इंडिया Bhadas4india को विजिट करे आपको हमारी वेबसाइट पर Dehradun News देहरादून न्यूज़ के साथ Uttarakhand Today News Breaking News हर खबर मिलेगी हमारी हिंदी खबरे शेयर करना नहीं भूले

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!